आजकल की तकनीक की बात करे तो मार्केट में ऐसे ऐसे यंत्र मौजूद है जिसके चलते आप बहुत से काम अलग तरीके से कर सकते है …जैसे की आप और हम सभी जानते है की 2017 खत्म होने को है ..और हमे इस साल एक से बढ़कर एक चीज़े देखने को मिल चुकी है चाहे वो बात किसी स्मार्टफ़ोन कम्पनी की हो चाहे फिर किसी टेलिकॉम कंपनी की …
पता ही नहीं चला के साल कैसे गुजर गया और हमे इस साल GST देखने को भी मिली ..लेकिन इन दिनों हमे हमारे देश में बहुत से बदलाव देखने को भी मिले …आजकल हर काम उतना पेचीदा नहीं रहा जितना पहले हुआ करता था क्योंकि आज हमारे पास फ़ोन है कंप्यूटर है जिसके चलते हमारा काम बेहद ही आसानी से कम्पलीट हो जाता है लेकिन इन्ही सभी के चलते लोगो के पास काम ज्यादा हो गया है ..हलाकि देखा जाए तो काम आसान ही है लेकिन काम ज्यादा होने के कारण हमारे साथ ऐसा होता है कि हम बहुत से काम भूल भी जाते है
जैसे की हम आपको एक से बढ़कर एक जानकारी देते ही रहते है ठीक इस बार भी हम आपके लिए ऐसा ही कुछ लेकर आये हुए है ..आज हम आपको एक ऐसे एप्प के बारे में बताएँगे जिसके चलते आप अपने किसी भी काम को नहीं भूलेंगे ..क्योंकि आप जितने बारे अपने फ़ोन को पकड़ेंगे आपको वो काम याद आते रहेगा ..तो आइये जानते है की कैसे ये एप्प काम करता है ..
यह एप्प आपको दिलाएगा हर काम याद :-
- इस एप्प का नाम Notin है जो आपको बेहद ही आसानी के साथ आपको अपने फ़ोन के प्ले-स्टोर में मिल जायेगा
- आप इसको जैसे ही ओपन करेंगे ..आपके सामने एक टेक्स्ट बॉक्स जैसा आ जायेगा ..
- इसके बाद आपको जो भी काम करना है उसपर लिखना है और + मार्क पर क्लिक कर देना है ..
- बस आपका काम हो गया ..अब जब भी आप अपने फ़ोन को देखेंगे आपको यह हमेशा नोटिफाई करता रहेगा जब तक आप इसे खुद से बंद ना कर दें …इस प्रकार आप अपने काम को कभी भी नहीं भूलेंगे …
उम्मीद करते है यह एप्प आपको पसंद आया होगा और आप इसका जरुर उपयोग करना चाहेंगे ..ऐसी ही बढ़िया जानकारी पाने के लिए हमारी साईट से जुड़े रहे धन्यवाद ..