हम पहले के मुकाबले ऐसे दौर में प्रवेश कर चुके है जहाँ सिर्फ दुनिया केवल स्मार्टफ़ोन और इन्टरनेट के माध्यम से चल रही है ..आज हम घर बैठे वो सभी काम अपने फ़ोन के जरिये कर लेते है जो हम कंप्यूटर के जरिये करते थे …जब इन्टरनेट ने हमारे जीवन में प्रवेश किया तब यह बहुत ही स्लो काम करता था ..लेकिन आज हम 4G स्पीड का उपयोग कर रहे है और तेज इन्टरनेट का मजा ले रहे है ..
जैसे की हम इन्टरनेट को अपने फ़ोन के द्वारा चलाते है …ठीक वैसे ही अरबो लोग कंप्यूटर के बदले अपने फ़ोन में ही इन्टरनेट चलाने का ज्यादा लुत्फ़ उठाते है ..जिसके चलते कभी कभी इन्टरनेट काफी स्लो काम करता है ..लेकिन कई बार इन्टरनेट स्लो हमारे नेटवर्क व हमारे फ़ोन में मौजूद एप्प्स जो बैकग्राउंड में डाटा को खीचते है उसके चलते इन्टरनेट स्लो वर्क करता है ..
यह भी पढ़े :-
- इस ब्राउज़र से चला सकते है किसी भी सोशल साइट्स को बहुत तेज़ी से ..
- सिर्फ दो मिनट में इस सेटिंग्स से कर सकते है अपने फ़ोन को सुपरफास्ट
- Dream11 पर खेले और लाखो रुपये कमाये, तुरंत मिलेंगे 250 रूपए
- इस एप्प से कमाये ढेरो रिचार्ज, जानिये कौनसा है वह एप्प ?
आज हम आपको एक ऐसे एप्प के बारे में बतायेंगे जो आपके इन्टरनेट को काफी फ़ास्ट कर देगा ..इसके लिए आपको कोई पेड एप्प को खरीदने की जरुरत नहीं है बल्कि यह एक फ्री एप्प है जिसके बारे में हम आपको बताने वाले है ..तो आइये जानते है कि कैसे इन्टरनेट की स्पीड को फास्ट बना सकते है आप
यह एप्प बना देगा इन्टरनेट स्पीड को सुपेरफास्ट ऐसे करे इसका इस्तेमाल :-
- आपको सबसे पहले अपने गूगल प्ले-स्टोर से NET MASTER एप्प डाउनलोड करना पड़ेगा
- इसको इनस्टॉल करने के बाद आपको इसे ओपन करना है और Experience Now पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपको नीचे सीधे हाँथ की तरफ एक आइकॉन दिखाई देगा उसपर टैप करना है
- अब आपको बहुत सारे आप्शन्स दिखाई देंगे उन सभी को आपको ऑन कर देना है और बहार मेन मेनू में आ जाना है
- इसके बाद आपको Network Boost वाले आप्शन को सेलेक्ट करना है
- अब आपके सामने बैकग्राउंड में चलने वाले एप्प्स दिखाई देंगे उसके नीचे आपको Boost पर क्लिक करना है
- अब आप देखेंगे की आपकी इन्टरनेट की स्पीड बढ़ चुकी है