स्मार्टफ़ोन हमारे जीवन का सबसे अहम हिस्सा बन चुका है जिसके बिना हमे काफी अटपटा सा लगता है ..आज के समय में हर यंग जनरेशन सिर्फ और सिर्फ स्मार्टफ़ोन पकडे दिखता है ..इसकी पीछे की वजह बहुत सी है जैसे हम सभी सोशल मिडिया फेसबुक, व्हाट्सएप्प के भी आदि हो चुके है ..
स्मार्टफ़ोन को चलाने के साथ साथ उसको इंटरनली हमे बहुत ही क्लीन रखना पड़ता है ..इसके लिए हमे अपने फ़ोन को ऑनलाइन से आने वाले वायरस से भी बचाना पड़ता है ..लेकिन कई बार ऐसा भी होता है की हमारे फ़ोन में डाउनलोडिंग के दौरान ऐसी फाइल्स भी साथ में आ जाती है जिसके चलते हमारा फ़ोन हैंग होने लगता है और बहुत ही स्लो काम करने लगता है …
हम अपने फ़ोन को जितना भी क्लीन रखने की कोशिश करे लेकिन कोई न कोई करप्ट फाइल्स हमारे फ़ोन को गन्दा कर ही देती है ..आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले है जिसको अपनाकर आप अपने फ़ोन के सभी वायरस को सिर्फ 1 मिनट में क्लियर कर सकते है ..इसके लिए आपको कोई भी टेकनिकल काम नहीं करना है बल्कि बहुत ही सिम्पल स्टेप्स के जरिये आप अपने फ़ोन के वायरस और करप्ट फाइल्स को हटा सकते है और साथ में यह पता लगा सकते है की आपके फ़ोन में कितने वायरस है ..तो आइये जानते है उस तरीके को
ऐसे हटा सकते है किसी भी वायरस को 1 मिनट में :-
- सबसे पहले आपको प्ले-स्टोर से Free Spyware & Maleware remover एप्प डाउनलोड करना है
- आप जैसे ही इसको ओपन करेंगे आपके सामने लोडिंग का डिस्प्ले आएगा उसके बाद आपको स्टार्ट स्कैनिंग में क्लिक करना है
- इतना करते ही यह एप्प आपके पुरे फ़ोन को स्कैन करने लगेगा
- और 1मिनट में स्कैन करके आपको रिजल्ट दिखायेगा ..की आपके फ़ोन कोई वायरस है या नहीं और उसे हटा देगा ..