नवम्बर माह सबके लिए बहुत ही ख़ास साबित हुआ है ..इस महीने हमको एक से बढकर एक लॉनचिंग देखने के साथ साथ कई ऐसी जानकारी मिली है जिसको जानकर हम खुद बहुत ही प्रसन्न हुये है ….लगता है लोगो के लिए नवम्बर का महिना बहुत ही कारगर साबित होता है जिसके चलते हमे कुछ न कुछ नया देखने को मिलता ही रहता है ..
नवम्बर की बात करे तो हमे पिछले साल इसी महीने में नोटबंदी भी देखने को मिली थी जो सभी के लिए चौकाने वाली न्यूज़ थी ..लेकिन उसके बाद मार्केट में नए नोट आये और सबक कुछ ठीक हो गया ..लेकिन खैर ये तो पुरानी बात हुयी लेकिन आज हम आपको SBI से जुडी बहुत ही ख़ास बात बताने जा रहे है जो आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है
SBI ने सभी लोगो के लिए अपना एक नया एप्प लांच किया है जिसके चलते आने वाले दिनों में लोगो को फायदा भी हो सकता है …तो आइये जानते है की इस एप्प से क्या क्या किया जा सकता है और कैसे ये सभी लोगो के उपयोगी हो सकता है ..
यह है इस नए SBI एप्प की खासियत और उपयोगिता :-
SBI ने एक नया एप्प लांच किया है जिसका नाम YONO है जिसका फुल फॉर्म “You Only Need One” है ..इस एप्प के जरिये यूजर बहुत से काम घर बैठे बहुत ही आसानी के साथ कर सकते है
खासियत और उपयोगिता :-
- यह एप्प केवल 8 MB का है जिसे शुक्रवार को फाइनेंस मिनिस्टर द्वारा लांच किया गया है जो आपको आसानी से गूगल प्ले स्टोर में मिल जाएगा
- इस एप्प में आप घर बैठे बिना किसी कागजात के लोन, क्रेडिट कार्ड व इंश्योरेंस लिए अप्लाई कर सकते है
- इसके साथ साथ अगर आपको किसी भी चीज़ का बिल चुकाना है तो भी आप इसमें घर बैठे कर सकते है
- आप इसमें नए एकाउंट्स खुलवाने के आवेदन भी डाल सकते है
- इसमें खाताधारक घर बैठे फण्ड ट्रान्सफर कर सकते है
- इसके साथ ही साथ इस एप्प में आपको बुक्स, ट्रेवल की जानकारी और साथ ही आपको अन्य जानकारी भी मिलेगी जिसके लिए इस एप्प ने इ-कॉमर्स की साइट्स से करार किया हुआ है
- यह एप्प एंड्राइड और iOS दोनों यूज़र्स के लिए बनाया गया है