जैसे की हम आपको हमेशा कुछ न कुछ नया बताने की कोशिश करते रहते है ..और कुछ ऐसी ट्रिक्स बताने की कोशिश करते है जिससे आपको केवल फायदा ही हो …जैसे की इस दौर में सभी लोग स्मार्टफ़ोन के यूज़र्स बन चुके है और ऐसे दौर में जी रहे है जहाँ केवल इन्टरनेट से जुडा ही काम होता है ..पहले की तरह हमे इन्टरनेट कैफ़े में जाकर नहीं बैठना पड़ता है क्युकी हमारा सभी काम अब हमारे फ़ोन से ही हो जाता है
आजकल आप ज्यादातर किसी के पास भी की-पेड वाला फ़ोन नहीं देखेंगे क्युकी आज सभी स्मार्ट को ही तवज्जो देते है और इसे उपयोग करना ज्यादा बेहतर समझते है …हम अपने फ़ोन में लोगो से जुड़ने के साथ ही साथ उनके सारे कॉन्टेक्ट्स को अपने फ़ोन में स्टोर करके रखते है लेकिन क्या आपने कभी सोचा के आपके पास काफी समय से एक फ़ोन है जिसमे आप दूर-दराज के लोगो का कांटेक्ट नंबर सेव करके रखते है और एक दिन अचानक आपका फ़ोन बिगड़ जाता है या फिर कही गुम हो जाता है तो आप ऐसी स्थिति में क्या करेंगे ???
खैर अगर आपके सारे कांटेक्ट सिम के मेमोरी में सेव है तब तो ठीक लेकिन अगर आपके कांटेक्ट फोन की मेमोरी में सेव है तब ? आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने वाले है जिसके जरिये आप कभी भी अपने कांटेक्ट को हमेशा के लिए अपने पास रख सकते हो ..उसका एक ही जरिया है गूगल अकाउंट ..जी हाँ इसके जरिये ही आप अपने कांटेक्ट को कभी भी खो नहीं पायेंगे …तो आइये जानते है इसको करना कैसे है
ऐसे कर सकते है अपने कॉन्टेक्ट्स को हमेशा के लिए सेव :-
- सबसे पहले जब भी हम अपने फ़ोन को लेते है तो उसमे गूगल अकाउंट तो लॉग इन करते ही जिसके जरिये हमारा प्ले स्टोर चलता है …यह हमारे लिए बहुत काम आने वाला है इसलिए आप सबसे पहले अपने फ़ोन की settings में जाए
- इसके बाद आपको accounts वाले आप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके फ़ोन पर सभी एकाउंट्स डिस्प्ले होने लगेंगे इसमें आपको गूगल वाले अकाउंट को सेलेक्ट करना है
- इसके बाद आपको अपने जीमेल अकाउंट को सेलेक्ट करना है
- आपके सामने बहुत सारे आप्शन्स आ जायेंगे उसमे आपको contact पर जाना है और SYNC बटन को क्लिक कर देना है
इतना करने के बाद आपके फ़ोन में मौजूद सारे कांटेक्ट गूगल अकाउंट में सेव हो जायेंगे ..अब आप जब भी किसी नए फ़ोन का इस्तेमाल करेंगे और जैसे ही आप अपने जीमेल अकाउंट से लॉगइन करेंगे तो आपके सारे कांटेक्ट उस फ़ोन पर आ जायेंगे