जैसे की आपको खुद पता होगा की हम आपके लिए आये दिन टेलिकॉम से जुडी न्यूज़ ला रहे है ..क्युकी इन दिनों टेलिकॉम कंपनियों में जिस प्रकार से जंग छिड़ी हुयी और हर हफ्ते अपने डाटा प्लान्स में बदलाव किये जा रहे है उसे देख कर ऐसा लगता है की यह सिलसिला अभी थमने वाला नहीं है …
जैसे की हमने इस हफ्ते बहुत से टेलिकॉम न्यूज़ को आप लोगो को सामने लाया है ..इस बार भी हम आपके लिए कुछ ऐसी ही न्यूज़ लेकर आये है… हमे कुछ महीने पहले देखने को मिला था की कैसे जिओ ने अपने ग्राहकों के लिए सस्ते से सस्ते डाटा प्लान्स सामने ला रही है …ठीक वैसे ही देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों ने जिओ को कड़ी टक्कर देते हुए अपने डाटा प्लान्स में बदलाव किये है …
इस बार भी हमे कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है, जैसे कुछ समय पहले जिओ ने अपने ग्राहकों को 399 रुपये में 84 जीबी डाटा दे रही थी …जिसे देखकर सभी टेलिकॉम कंपनियों ने भी वैसा ही किया लेकिन अपने प्लान्स के रेट को थोडा बढ़ाया हुआ था ..लेकिन जैसे ही जिओ ने इसे 84जीबी से घटाकर 70जीबी किया तो बाकी सभी कंपनियों ने भी इसे वैसा ही किया है ….इस दौड़ में आईडिया भी शामिल था जिसने ऐसा किया था लेकीन आईडिया अपने इस प्लान्स के साथ फिर से वापिस आगया है और अपने ग्राहकों को फिर से 84जीबी डाटा देने का प्लान सामने लाया हुआ है ..तो आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से
यह है आईडिया का नया 84 जीबी वाला प्लान :-
आईडिया ने इस बार अपने ग्राहकों को फिर से उतना ही जीबी डाटा देने का प्लान सामने लाया हुआ है जिसमे थोड़े बदलाव है जो इस प्रकार है :-
- आईडिया अपने ग्राहकों को मात्र 529 रुपये में 84 जीबी डाटा देने का फैसला किया है
- इस प्लान की वैलिडिटी के बात करे तो इसकी वैधता 84दिन की होगी
- इसमें ग्राहकों को प्रतिदिन 1 जीबी डाटा और साथ ही 100 SMS मुफ्त दिया जायेगा
- बात करने के लिए थोड़ी बध्दता है जिसमे प्रतिदिन 250 मिनट मिलेगा और हफ्ते में 1000 मिनट
- यह प्लान केवल अभी केरल सर्कल के लोगो के लिए ही ..और जल्द से जल्द इसे अन्य सर्कल में लाने का कंपनी विचार कर रही है