जब से स्मार्टफ़ोन का हमारे जीवन में आगमन हुआ है तब से ही हमारा सारा काम आसान सा हो गया है ..पहले के जैसे हमे अब कही भी एसटीडी में लाइन लगा कर बात नही करना पड़ता है बल्कि आज हम घर बैठे ही अपने फ़ोन पर किसी से भी आमने सामने देखकर बातें कर लेते है ..अगर आज की हम बात करे तो इन दिन में पहले से काफी बदलाव आ चुके है
कंप्यूटर व लैपटॉप एक ऐसे यंत्र है जिसके बिना आज कही पर भी काम मुमकिन नहीं है क्यूंकि यह इतना उपयोगी है जिसके बारे में हमे आपलोगों को बताने की कटाई जरुरत नहीं है क्योंकि आप यह बात बहुत ही अच्छे तरीके से जानते है ..आज कल हम सभी अपना काम इन्टरनेट से बेहद ही आसानी के साथ कर लेते है ..जैसे की अगर हमे किसी फोटो को भी एडिट करना होता है तो हम इन्टरनेट पे जाकर ऑनलाइन कर लेते है या फिर अपने फ़ोन पर ही इसे कर लेते है
आज हम आपलोगों को किसी भी फोटोज या इमेज के साइज़ को बड़ा या छोटा करना बताने वाले है वो भी बिना ऑनलाइन के ..यानी इसके लिए आपको इन्टरनेट की जरुरत नहीं पड़ेगी बल्कि आप अपने कंप्यूटर व लैपटॉप से पेंट से ही इसे कर लेंगे …पेंट एक सॉफ्टवेयर है जिसके जरिये बच्चे शुरुवात में कंप्यूटर चलाना सीखते है ..और पेंटिंग करते है ..
ऐसे करे पेंट से इमेज के साइज़ को छोटा व बड़ा :-
- सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर व लैपटॉप में पेंट को ओपन कर लें
- इसके बाद आप किसी भी इमेज को सेलेक्ट करके लें जिसका साइज़ आपको छोटा व बड़ा करना है ..
- अब आपको Resize वाले आप्शन को सेलेक्ट करना है
- अब आपके सामने बॉक्स ओपन होगा उसमे 100 लिखा होगा उसमे आप 50 से 30 जो भी आपको साइज़ चाहिए वो रख सकते है ..
- इसके बाद आपको Ok करना है ..आप देखेंगे की वो इमेज छोटी हो गयी है और इसके बाद आप उस इमेज का साइज़ प्रॉपर्टीज में जाकर देख सकते है ..जो बदल गया होगा
Nice information, thanks a lot for the information