जैसे जैसे समय निकलता चला जा रहा है वैसे ही वैसे एक से बढ़कर एक तकनीक इन दिनों मार्केट में आ रही है फिर चाहे बात किसी टेलिकॉम कंपनियों की हो फिर चाहे किसी नए स्मार्टफ़ोन की ..सभी कंपनियां इन दिनों एक दुसरे को कड़ी टक्कर दे रही है जिससे मार्केट गरमाया हुआ है ..हम अगर बात करे पुरे साल की तो हमे बहुत कुछ देखने को मिला है जैसे GST, Jio फ़ोन आदि …
जैसे की हर बार हम आपको कुछ अच्छा और नया बताने की कोशिश करते है ठीक वैसे ही हमारा विचार आपको एक अच्छी न्यूज़ देने का है जिसे जानना आपके लिए बेहद ही जरुरी है .. आज हम आपको एक ऐसे स्मार्टफ़ोन के बारे में बताने वाले है जो तीन कैमरे के साथ लांच हुआ है खैर ऐसे कई फ़ोन मौजूद है जिसमे तीन कैमरे है लेकिन यह फ़ोन की खासियत ऐसी है जो बहुत ही सस्ता है ..और बढ़िया भी
यह है तीन कैमरे वाले फ़ोन की खासियत:-
जिस फ़ोन की हम जब से बात कर रहे है ..यह इन्फोकस की कम्पनी ने लांच किया है जो बेहद ही सस्ता और टिकाऊ फ़ोन होने वाला है ..यह फ़ोन एक ऐसा फ़ोन है जो आपको कम कीमत में बहुत से बेहतरीन फीचर्स देगा …तो आइये जानते है इसके खासियत के बारे में –
- इस फ़ोन का नाम Infocus Vision 3 है जिसे 19 दिसम्बर को लांच किया गया है
- इसमें तीन कैमरे दिए गये है जो एक फ्रंट की ओर है और रियर में 2 कैमरे है
- इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सेल का है और रियर 13 मेगापिक्सेल का है ..साथ ही इसमें LED फ़्लैश भी मौजूद है
- इसकी रैम 2 जीबी की है, इंटरनल मेमोरी 16 जीबी है और इसमें आप 128 जीबी तक मेमोरी एक्सपेंड कर सकते है
- इसमें बैटरी 4000 mAh की दी गयी है जो नॉन रिमुवेब्ल है
- इसका प्रोसेस्सर एंड्राइड के 7.0 वर्जन पर काम करता है
- इस फ़ोन में आपको 2G,3G और 4G नेटवर्क मिलेगा
इस फ़ोन की कीमत मात्र 6,999 रूपए रखी गयी है ..जो वाकई बहुत सस्ती मानी जा रही है ..उम्मीद करते है यह फ़ोन आपको पसंद आया होगा ..