स्मार्ट कस्टमर हमेशा कंपनी की प्लान्स चेक कर रिचार्ज कराता है. आजकल हर कोई दो या उससे अधिक सिम कार्ड उपयोग करता है. इसलिए हम आपको कम दाम में ज्यादा डेटा या अन्य फायदा देने वाली कंपनी के बारे में बताने जा रहे हैं. फिलहाल सत्तर जीबी डेटा पैक की मार्केट में धूम मची है. लेकिन नीचे हम आपको एक नजर में पढ़ने लायक जानकारी दे रहे हैं जो कि आपका काम आसान कर देगी. आप खुद ही समझ जाएंगे कि कौन-सा पैक दमदार है और कौन-सा महंगा.
सिर्फ एयरटेल ही नहीं रिलायंस जियो, वोडाफोन और आइडिया सेलुलर जैसी कंपनियां भी 70 दिन की वैधता वाला प्लान दे रही हैं. कुल मिलाकर कहा जाए तो हर दिन 1 जीबी डेटा हर कंपनी दे रही है. इस तरह इन चारों दिग्गज कंपनियों के 70 दिन के प्लान 400-460 रुपए की रेंज में ही आते हैं.
एयरटेल का 70जीबी डेटा प्लान-
- इस प्लान में ग्राहकों को 70 दिन के लिए एक जीबी डेटा प्रतिदिन मिलेगा.
- अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस के साथ फ्री रोमिंग (इनकमिंग व आउटगोइंग) की सुविधा भी मिलेगी.
- प्लान की कीमत 448 रुपए है।
Read Also-आईडिया व एयरटेल 198 रुपए प्लान
जियो का 70 जीबी डेटा प्लान-
- 70 दिन के लिए जियो की ओर से एक जीबी प्रतिदिन 4जीबी डेटा मिलेगा.
- इस प्लान की कीमत 399 रुपए है.
- साथ ही कॉलिंग की सुविधा मिलेगी.
वोडाफोन का 70 जीबी का प्लान-
- इसकी प्रकार वोडाफोन 458 रुपए कीमत रखा है.
- 70 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस मिलेगा.
- साथ ही हर दिन 1 जीबी डाटा दे रहा है.
Read This-एयरटेल 198 रुपए का प्लान
आईडिया का 70 जीबी प्लान-
- आइडिया सेलुलर 449 रुपए का प्लान है.
- 70 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस.
- हर दिन एक जीबी डेटा मिलेगा.