मोबाइल आनन-फानन में खरीद लेते हैं लेकिन बाद में आपको केयर सेंटर का चक्कर काटना पड़ जाता है. इसकी वजह से पैसा के साथ-साथ समय गया और काम का नुकसान झेलना पड़ता है. आजकर ऑनलाइन इतने सारे लुभावने ऑफर वाली खबर देखकर हम इस तरह की ठगी के शिकार हो जा रहे हैं. साथ ही कंपनी की पॉलिसी समझे बगैर आदि-आदि लेकिन केवल इतनी समस्या होती तो समाधान निकालना आसान होता.
मोबाइल खरीदारी को लेकर अक्सर हमलोग ठगी का शिकार हो जाते हैं. शायद आपने भी अनुभव किया हो यदि नहीं किया है तो भविष्य के लिए सचेत हो जाएं. यह जानकारी केवल आपके लिए नहीं बल्कि आपके घर के किसी सदस्य, पड़ोस या दोस्तों को भी बचा सकती है. इसलिए इस छोटे व महत्वपूर्ण टिप्स को जान लिजिए. इसके लिए आपको कहीं जाने या कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ेंगी, बस थोड़ा दिमाग चलाना होगा.
स्मार्ट मोबाइल खरीदार बनें-
- नेशनल न्यूज़ के साथ-साथ टेक न्यूज़ पोर्टल पर जाकर मॉडल सर्च करें.
- जिस कंपनी का मोबाइल लेना है, उसके वेबसाइट से जाकर पुख्ता जानकारी लें.
- वहां से जानकारी लेने के बाद ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स के सोशल मीडिया पेज और इसके अलावा प्रोडक्ट की फीडबैक या रिव्यू पढ़ लें.
- तुरंत लॉन्च होने के साथ खरीदारी ना करें. कुछ दिन रूक जाएं.
- अपने पास वाले केयर सेंटर में जाकर वाच करें कि इस तरह के मॉडल में कितनी और कैसी परेशानियां आ रही है.
- केयर सेंटर पर कैसा बरताव किया जा रहा है.
Read It-मोबाइल एप्स को बनाइए कमाई का जरिया
खरीदते वक्त ध्यान दें-
- अब आप इन बातों को जांचने के बाद कंपनी के शॉप पर जाएं. या विश्वसनीय ऑनलाइन वेबसाइट से लें.
- खरीदने से पहले वारंटी और गारंटी समझ लें.
- साथ ही बैटरी व अन्य एसेसिरीज की वारंटी व गारंटी अलग-अलग होती है, जो कि अवश्य पूछें.
- इसके अलावा बिल पर गारंटी व वारंटी को अच्छे से पढ़ लें. किसी प्रकार की दिक्कत होने पर तुरंत सही करवाएं.
- मोबाइल खरीदने के बाद तुरंत अपने ईमेल के साथ कनेक्ट करें.