सभी लोग आजकल इन्टरनेट के बहुत ही ज्यादा आदि हो चुके है और कोई भी व्यक्ति अब बिना इन्टरनेट के फ़ोन चलाना नहीं चाहता है …क्यूंकि इन्टरनेट ही एक ऐसा जरिया है जिसके चलते हमारे बहुत से काम आसानी से हो जाते है ..इन्टरनेट ने हमे आज सभी लोगो से जोड़ कर रखा हुआ है ..यानी एक हिसाब से यह भी कहा जा सकता है की एकता का एक प्रतिक भी है
आज पूरी दुनिया इन्टरनेट के चलते ही बंधी हुयी है क्यूंकि हर एक काम आजकल इन्टरनेट के जरिये ही संभव हो पाटा है ..वैसे तो इन्टरनेट में खोजबिन करने के लिए एक से बढ़कर एक सर्च इंजन मौजूद है लेकिन गूगल को तो सब ही जानते है यह एक ऐसा सर्च इंजन है जो बेहद ही ज्यादा पोपुलर है और यह बहुत सेफ भी है
आज हम आपको कुछ ऐसे सर्च इंजन के बारे में बताने वाले है जिसके बारे में आप लोगो को शायद ही पता होगा ..इन्टरनेट में गूगल के अलावा भी कई ऐसे सर्च इंजन मौजूद है जिसके चलते आपका काम बेहद ही आसान हो जाता है ..तो आइये जानते है उन सर्च इंजन्स के बारे में
यह है वो सर्च इंजन जो गूगल के जैसे है सुरक्षित :-
-
वोल्फरम अल्फा
यह एक बेहद ही सेफ सर्च इन्जन में से एक है ..इसके जरिये आप किसी भी कैलकुलेशन को आसानी से हल कर सकते है क्यूंकि यह एक सेफ इंजन होने के साथ- साथ कम्प्यूटेबल इंजन भी है ..साथ ही इसमें आपको हेल्थ से लेकर म्यूजिक तक की सभी जानकारी मिलेगी
-
गिबरु
यह आपके किसी भी सर्च किये हो डाटा को स्टोर नही करता है बल्कि इसे बिलकुल सुरक्षित रखता है ..और यह बाकी इंजन्स के मुकाबले काफी अच्छा और फास्ट चलता है ..यह गूगल के कस्टम सर्च पर काम करता है
-
यिप्पी
यह सर्च इंजन भी आपको बहुत ही सुरक्षित रखता है और आपके डाटा को कभी भी लीक नहीं करता ..आप इसके द्वारा खोजी हुयी चीज़ को आसानी से फ़िल्टर करके देख सकते है ..चाहे वो फिर न्यूज़, वेबसाइट्स और तस्वीरे क्यूँ ना हो
उम्मीद करते है दोस्तों हमारे द्वारा बताये गये यह तीन सर्च इंजन्स आपके बेहद ही काम आयेंगे और आप लोग इसका उपयोग करना जरुर चाहेंगे
wow thank you for share thius