ओह !! तो क्या 2018 में बंद हो जायेंगे 2000 रुपये के नोट झूट या सच– जानिए पूरी जानकारी

हम सभी इस बात को अच्छे तरह से जानते है की 2016 में हमारे देश में भारी नोटबंदी हुयी थी जिसके चलते हमारे देश में एक अलग सा कोहराम छा गया था ..ठीक 2016 के नवम्बर माह में हमे यह जानकारी मिली थी की अबसे 500 और 1000 के नोट बंद हो जायेंगे और अब हमको उनके बदले नये नोट देखने को मिलेगे जो ठीक बिलकुल वैसा ही हुआ है …

नोटबंदी के बाद RBI ने 500 और 2000 रुपये के नए नोट जारी किये है जिसको पूरा एक साल बीत चूका है ..आज हम कुछ ही दिन दूर है और 2018 के नए वर्ष में प्रवेश करने वाले है ..हमने पिछले दो सालो में देश में भारी बदलाव देखे है जो वाकई में अचम्भित करने वाले थे ..

आज हम इतने सक्ते में आ चुके है की कोई खबर झूट भी रहती है तो हम इसे सच मान लेते है ..इसका कारण बहुत सा है लेकिन अभी कुछ ही समय पहले ही यह मेसेज सोशल नेटवर्किंग साइट्स और व्हाट्सएप्प में फ़ैल रहा था कि जनवरी 2018 से 2000 रूपये के नोट बंद होने वाले है जिससे लोग काफी परेशान होने लगे थे ..आज हम उसी टॉपिक में बात करने वाले है और आपको इसके पीछे का सच बताने वाले है

2000 रुपये के नोट बंद होंगे? – झूट या सच :-

आपकी जानकारी के लिए यह बात आज हम आपको बताने वाले है की कुछ समय पहले यह न्यूज़ बहुत ही तेजी से फ़ैल रही थी की 2000 रुपये के नोट बंद होने वाले है लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं होने वाला है …क्यूंकि यह खबर एक अफवाह ही थी जिसे बे-मतलब के फैलाया जा रहा था, आज हमारे देश में ऐसी ऐसी चीज़े घट चुकी है जिससे आज हम किसी भी खबर पर विश्वास कर लेते है …

ऐसा बिलकुल भी नहीं होने वाला है कि 2000 रुपये के नोट नए साल में बंद हो जाए ..यह सिर्फ लोगो को गुमराह करने वाली खबर थी ..जिस बात को ह्मारे देश के वित्त मंत्री माननीय अरुण कुमार जेटली जी ने साफ कर दी है उन्होंने ने मिडिया  में इसकी जानकारी देते हुए कहा है की यह सिर्फ लोगो की बीच एक अफवाह फैलाई जा रही है जिसका लोग विश्वास कर ले रहे है ..जबतक सरकार की तरफ से इसकी आधिकारिक घोषना नहीं होती जबतक इसका विश्वास बिलकुल भी ना करे

तो दोस्तों अगर आप भी ऐसी ही अफवाह के शिकार हुए थे तो आप बिलकुल रिलेक्स हो जाइए और ऐसी अफवाहों से बचते रहिये ..उम्मीद करते है इस जानकारी से आपको काफी अच्छा लगा होगा ..आशा करते है आप हमेशा सहज रहिये और सुरक्षित रहिये

 

One Reply to “ओह !! तो क्या 2018 में बंद हो जायेंगे 2000 रुपये के नोट झूट या सच– जानिए पूरी जानकारी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.