आज सभी इस बात को बहुत ही अच्छी तरह से जानते है की पहले के जमाने के जैसे अब कुछ भी नहीं रहा है और आज हम 2018 में प्रवेश करने वाले है ..जैसे की हमने पिछले कुछ साल से यह देखा है कि मार्केट में कैसे एक से बढ़कर एक फ़ोन आये है जिसके साथ ही साथी कई अन्य टेलिकॉम कंपनिया ने अपने प्लान सस्ते किये है
अब हम जैसे की 2018 में आने वाले ही है ..और यह नया साल हमारे लिए और भी अच्छी चीज़े सामने ला सकता है …खैर यह बात तो अब आने वाले दिनों में ही पता चलेगा ….जैसे की सभी लोग स्मार्टफ़ोन यूजर है और साथ ही कंप्यूटर, लैपटॉप भी चलाते है ..उनके लिए ही हम आज एक बेहद ही बढ़िया तरीका बताने वाले है ..
सभी लोग अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में टाइपिंग करते है और बिना माउस, की-बोर्ड के यह बिलकुल ही असम्भव है ..इसलिए आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले है जिसके जरिये आप बिना किसी की-बोर्ड के टाइपिंग कर सकते है ..तो आइये जानते है इसके लिए आपको क्या करना है
ऐसे कर सकते है बिना की-बोर्ड के काम :-
- अगर आप विंडोज 2007 या उससे ऊपर का वर्जन यूज़ करते है तो आपको अपने विंडोज बटन को दबाना है और फिर सर्च करना है – On Screen Keyboard
- जैसे ही आप इसको लिखेंगे ..यह आपके सामने आ जाएगा और इसे क्लिक करने पर यह आपके सामने ओपन हो जाएगा
- इस तरीके से आप इसे चालु कर सकते है और अपने माउस से किसी भी वर्ड को टाइप कर सकते है
उम्मीद करते है दोस्तों यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगी ..ऐसी ही जानकारी पाने के लिए हमसे जुड़े रहे ..