किसी भी इ-वालेट का इस्तेमाल करते है आप, तो यह गलतियां पड़ सकती है भारी  

आज तकनीक बहुत ही आगे बढ़ चुकी है जिससे हमारा कोई भी काम हम घर बैठे ही कर सकते है जिसके लिए कही पर भी जाना नहीं पड़ता है ..आज हमारे पास अपना एक खुद का स्मार्टफ़ोन है जो बिलकुल कंप्यूटर की तरह ही इस्तेमाल होता है ….आज के युग में सबसे बड़ा यंत्र स्मार्टफ़ोन ही है जो हमारे जेब में हर दम मौजूद रहता है

आज के युग में हम घर बैठे ही अपने फ़ोन से कही पर भी पैसे ट्रान्सफर कर सकते है ..इसके लिए कई बैंको ने अपने धारको के लिए नेट-बैंकिंग की सुविधा को मुहैया करवाया है जिसके जरिये ऐसा संभव है और साथ ही कई ऐसी बड़ी दिग्गज कंपनियो ने अपना इजी वालेट बनाया हुआ है जिसके जरिये आप अपने पैसे को ऐड करके किसी भी अन्य यूजर के अकाउंट में पैसे को ट्रान्सफर कर सकते है

Paytm एक बहुत ही फेमस वालेट है जिसका उपयोग आज लाखो लोग कर रहे है और कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा दे रहे है ..आज हम आपको ऐसे ही वालेट का इस्तेमाल करते वक़्त कुछ सावधानियां को बताने वाले है जिसको हर यूजर को बरतनी चाहिए

इस तरह अपने इ-वालेट को रखे सुरक्षित:-

  • OTP

जब भी हम अपने किसी भी वालेट में पैसे को ऐड करते है या फिर किसी भी ट्रांजेक्शन को करते है तो हमारे पास OTP (One time password) आता है जिसको आपको डालना होता इसलिए  आप इसे एक ही बार आने दे.. बीच-बीच में resend otp पर क्लिक ना करे

  • अपने पासवर्ड को रखे सुरक्षित

अगर आप किसी भी कंपनी का इ-वालेट एप्प को यूज कर रहे है तो उसमे अपने पासवर्ड को स्ट्रांग रखे ..और किसी के साथ भी शेयर ना करे ..और इस एप्प में आप एप्प locker का भी इस्तेमाल कर सकते है जो आपके एप्प को और भी ज्यादा महफूज रखेगा

  • लॉगआउट का रखे ध्यान

जब भी आप अपने अकाउंट को लॉग इन करे तो हमेशा इस बात का ध्यान रखे की जब भी आप अपने काम से एप्प को ओपन करे तो इसे कभी भी लॉगआउट करना ना भूले

  • पेज रिफ्रेश

जब भी आप किसी ट्रांजेक्शन को अंजाम दे रहे है या फिर इसमें पैसे को ऐड कर रहे है तो इस बात का हमेशा आपको ध्यान रखना है कि इसको आपको रिफ्रेश नहीं करना है या बैक नहीं होना है ..कई बार हमारे साथ ऐसा होता है की नेटवर्क विक होता है जिसके लिए हम बार बार पेज को रिफ्रेश करते है ..

इन बातो को आपको इ-वालेट का इस्तेमाल करते वक़्त रखना है ..जो आपको कैशलेस ट्रांजेक्शन करते वक़्त बहुत ही सेफ रखेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.