जैसे की हमे कुछ समय पहले ही जिओ की तरफ से उनका फ़ोन देखने को मिला जिसे महज 1500 रूपये में लांच किया गया है ..साल 2017 में हमे बहुत कुछ देखने को मिला है और यह उतना ही हमारे लिए खास रहा है ..यह नहीं की यह साल हमारे लिए कोई नुक्सान से भरा रहा है बल्कि यह एक ऐसा साल था जिसमे हमे हर क्षेत्र में कुछ न कुछ नया देखने को मिला है ..
आज हम सिर्फ कुछ ही दिन दूर है और 2017 हमारे बीच से जाने वाला है ..और उम्मीद यही करते है की आने वाला 2018 का नया साल भी हमारे लिए उतना ही लाभदायक रहेगा …खैर यह बात तो होते ही रहेगी ..आज हम आपको आज भी कुछ स्पेशल ही बताने वाले है जो आपको फायदा ही देने वाला है ..
जैसे की जिओ ने अपना एक फ़ोन पेश किया है ठीक वैसे ही बाकी की अदर टेलिकॉम कंपनियां अपना फ़ोन तो नहीं बल्कि कुछ फ़ोन के साथ मिलकर अपना प्लान दे रही है जिससे लोगो को काफी फायदा हो रहा है …इस बार और कोई कंपनी नहीं बल्कि वोडाफोन की कंपनी ने एक बेहद ही सस्ता फोन दे रहा है तो आइये जानते है इसके बारे में …
यह है वोडाफोन के द्वारा पेश किया गया फ़ोन :-
वोडाफोन ने चीन की एक कम्पनी Itel के साथ मिलकर एक फ़ोन पेश किया हुआ है जिसकी कीमत मात्र 3690 रुपये है लेकिन यह फ़ोन महज आपका 1590 रूपए का हो सकता है वो ऐसे कि –
- आपको इस फ़ोन को तीन साल तक अपने पास रखना है और इसमें वोडाफोन का नंबर ही इस्तेमाल करना है
- साथ ही इसमें यूजर को तीन साल तक 150 रूपए का रिचार्ज करना है जिसके 1.5 साल बाद 900 रुपये का कैशबैक मिलेगा
- फिर उसके 1.5 साल (18 महीने ) बाद 1200 रुपये का कैशबैक M-paisa वॉलेट के जरिये दिया जाएगा
- यह ऑफर केवल मार्च 2018 तक ही मिलेगा
- इस फ़ोन का नाम Itel A20 है जिसमे 1 जीबी रैम है
- इसमें 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी है जिसको आप 32 जीबी तक एक्सपैंड करके बढ़ा सकते हो
- इस फ़ोन का का रियर कैमरा 2 मेगापिक्सेल का और 0.3 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है
उम्मीद करते है यह फ़ोन और वोडाफोन का यह नया प्लान दोनों ही आपको पसंद आया होगा ….