यदि आपको अपने आधार सेवा केंद्र या एजेंसी से किसी प्रकार की समस्या है या आपको वहां कुछ गलत नजर आ रहा है , तो इसी शिकायत आप आसानी से कर सकते है|
कैसे करें आधार केंद्र या सेवाओं से जुडी शिकायत ऑनलाइन
आधार केंद्र या एजेंसी में यदि आप किसी प्रकार की गड़बड़ी, भ्रष्टाचार या अन्य समस्या से रूबरू हो रहे है, तो इसकी शिकायत ऑनलाइन करने का तरीका बड़ा ही आसान है.
१. इसके लिए आप आधार की वेबसाइट के निम्न लिंक कर जाएँ:
https://resident.uidai.gov.in/web/resident/file-complaint
२. यदि आपको अपने आधार कार्ड से जुडी समस्या है, enrollment id डाले, नहीं तो इसकी कोई आवश्यकता नहीं है.
३. अपना नाम, ईमेल, मोबाइल और पता डालें
४. इसके बाद अपनी शिकायत का प्रकार चुन कर, अपनी शिकायत दर्ज करवाएं
५ . फिर security code में लिखे नंबर को दर्ज कर “आधार शिकायत फॉर्म” को सबमिट करें.
इस प्रकार आप अपनी आधार कार्ड सेवा से जुडी शिकायत आधार कार्ड विभाग तक आसानी से पहुंचा सकते है.
आधार सेवा से जुडी मदद के लिए अन्य संपर्क सूत्र
उपरोक्त विकल्प के अतिरिक्त आप निम्न प्रकार से भी “आधार सेवा” पर संपर्क कर सकते है:
१. इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करें : 1947
२. यहाँ ईमेल करें : help@uidai.gov.in
Aadhar card mai mobile number kaise registration kare online iska koi tarika hai to sir please bataye mera aadhar no register nahi hai plzz…
यदि नया मोबाइल अभी तक रजिस्टर नहीं है, तो फिर आपको अपने नजदीकी आधार केंद्र में जाकर ही मोबाइल नंबर अपडेट करवाना पड़ेगा.