इतनी बड़ी लाइफ में नकली नोट से पाला तो पड़ा ही होगा या किसी दुकानदार को नोट थमाने के बाद जब उसने कहा होगा कि ये नकली नोट है. आपके होश उड़ गए होंगे या आपने नकली नोट की घटना सुनी तो जरूर होगी. नकली नोट का कारोबार केवल हमारे देश में नहीं बल्कि हर देश की समस्या है. इस समस्या से निपटने के लिए हमें ऐसे ही कुछ पहचानने के तरीके बताएं गए हैं लेकिन हर कोई उन टिप्स की मदद से पहचान नहीं सकता है. इसलिए डिजिटलाइजेशन के जमानें में नकली या फेक नोट करेंसी पहचानने के लिए एक मोबाइल एप आया है जो कि नोट पहचानने में आपकी मदद करेगा.
विश्व की किसी भी करेंसी के असली या नकली होने की जांच करने के लिए चेकफेक एप लॉन्च आया है. चेकफेक एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और ऐप दोनों है, जहां प्रचलित मुद्रा की जांच कर सकते हैं. यह आईओएस और एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है. सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के करेंसी नोट जालसाजों के निशाने पर हैं. चेकफेक जाली करेंसी की पहचान के लिए सिंगल प्वाइंट डेस्टिनेशन है. स्मार्टफोन की सहायता से इसका कहीं भी इस्तेमाल किया सकता है. सभी करेंसी नोटों में हाई सिक्युरिटी फीचर होते हैं, जिन्हें कॉपी करना काफी मुश्किल होता है. उपभोक्ताओं के लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि वे फीचर कौन से हैं, जिससे वह नकली नोटों की पहचान कर सके और खुद सुरक्षित रह सके.
चेकफेक एप का ऐसे करें उपयोग-
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड कर लें.
- इसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देय है.
- डाउनलोड होने के बाद अब आप एप को ओपन करें.
- अपने सोशल मीडिया अकाउंट या मोबाइल नंबर के साथ लॉग इन करें.
- मोबाइल नंबर पर आपके ओटीपी नंबर आएगा जिसको डालने के बाद आप काम कर सकते हैं.
कैसे करें करेंसी चेक-
- करेंसी चेक करने के लिए यहां पर आपको सर्च बार दिखेगा.
- उससे पहले यदि आपको दुसरे देश की करेंसी चेक करनी है तो सर्च बार के साइड में दिख रहे झंडे
- के निशान पर क्लिक करें. यहां आपको अन्य देश के ऑप्शन मिलेंगे.
- अपनी जरूरत के हिसाब से चुन लें.
- यदि आप 100,200,2000, 500 का नोट या किसी देश की यूरो, डॉलर चेक करना चाहते हैं तो इसके फीचर की जानकारी आपको सर्च करने के बाद मिलेगी.
- इन फीचर की मदद से आप किसी भी देश की करेंसी की जांच कर सकते हैं.
- हालांकि यहां पर फोटो क्लिक कर जांचने का ऑप्शन नहीं दिया गया है जो कि इस एप की सबसे बड़ी कमी है. कई लोगों ने रिव्यू में इसका जिक्र किया है.
- लेकिन फीचर की जानकारी के हिसाब से इसकी सराहना भी की जा रही है.
- आप यदि एप के अलावा इस वेबसाइट की मदद लेना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.