जी हाँ दोस्तों, अब अन्य बैंकों की तरह पेटीएम ने भी अपना वास्तविक डेबिट कार्ड लांच कर दिया है। इससे पहले पेटीएम आपको सिर्फ वर्चुअल या डिजिटल डेबिट कार्ड ही देता था, जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन शॉपिंग या ऑनलाइन पेमेंट्स जैसे काम कर पाते थें। लेकिन, चूँकि अब आपको कंपनी फिजिकल रुपे डेबिट कार्ड दे रही है, तो अब आप इसे स्वाइप करके ऑफलाइन शॉपिंग और एटीएम से पैसे निकालने जैसे काम भी कर पाएंगे।
आपको बता दें कि अभी फिजिकल डेबिट कार्ड का विकल्प सिर्फ पेटीएम बीटा एप्प यूजर्स के लिए है, तो आप चाहें तो पेटीएम 6.5.2 एंड्राइड पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकतें हैं। इसके बाद एप्प के बैंक सेक्शन में जाकर आप रिक्वेस्ट कार्ड विकल्प पर क्लिक करके अपना फिजिकल डेबिट कार्ड अपने मनचाहे पते पर मँगा सकतें हैं, इस सेवा के लिए आपको वन टाइम ₹120 की ऑनलाइन पेमेंट भी करनी होगी। आपको बता दें कि रुपे कार्ड से आप सिर्फ भारत में ही पेमेंट कर सकतें हैं। इससे कोई भी इंटरनेशनल ट्रांसक्शन नहीं किया जा सकता।
इसकी जानकारी खुद पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने एक ट्वीट के माध्यम से दी है। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि अब आईफोन यूजर्स के लिए पेटीएम भीम UPI की सुविधा भी उपलब्ध हो गयी है। इसके लिए उन्हें सिर्फ एप्प स्टोर से अपने पेटीएम एप्प को अपडेट करना होगा।
अगर आप पेटीएम के माध्यम से शॉपिंग या ट्रांजेक्शन करने के दौरान कैशबैक का आनंद मिलता है, तो आपको यह जानकारी निराश कर सकती है। पेटीएम एप्प अब आपको कैश को वापस से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने की अनुमति नहीं देगा। इसके साथ ही आप दूसरे पेटीएम यूजर्स को भी यह कैशबैक सेंड नहीं कर सकते है। कंपनी ने पेटीएम कैश को रोलआउट कर दिया है। यह फीचर अनिवार्य रूप से आपके कैशबैक अमाउंट को लॉक करता है, जिसका इस्तेमाल सिर्फ पेटीएम स्वीकार करने वाले व्यापारियों पर पेमेंट करते समय किया जाता है।
इसे पेटीएम की एक स्मार्ट चाल माना जा सकता है।अब से यदि आप पेटीएम का इस्तेमाल ट्रांजेक्शन के लिए करते हैं, तो आपका कैशबैक अमाउंट एक समर्पित ‘पेटीम कैश’ टैब में डिसप्ले होगा। प्रत्येक पेटीएम कैश का मूल्य 1 रुपए है और इसके साथ ही इसकी कोई भी एक्सपायरी डेट नहीं हैं।