जिओफ़ोन ₹153 मंथली प्लान:
अगर आप जिओफोन यूजर हैं, तो इस खबर को जानकार आपको बेहद ख़ुशी होगी। क्युकी जियो ने अपने जिओफोन के ₹153 वाले मंथली प्लान की डाटा क्षमता बढ़ा कर दोगुनी कर दी है। पहले आपको इस पैक में 0.5GB 4G डाटा/दिन मिलता था, लेकिन अब आपको इसी कीमत पर 1GB 4G डाटा/दिन मिलेगा। इसके अलावा आपको 100 SMS/दिन, अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स के अलावा जियो एप्प्स के फ्री एक्सेस की सुविधा भी मिलेगी। आपको बता दें कि इस प्लान की डेली डाटा लिमिट ख़त्म हो जाने पर आपकी स्पीड 64 केबीपीएस हो जाती है।
जिओफ़ोन ₹54 और ₹24 सैशे प्लान:
इसके अलावा कंपनी ने जियोफोन यूजर्स के लिए दो अन्य छोटे पैक्स भी लांच किये हैं। जिसमे से एक ₹54 का है जहाँ आपको 512MB/दिन 7 दिनों की वैद्यता के साथ कुल 70 SMS 7 दिनों के लिए, अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स के अलावा जियो एप्प्स के फ्री एक्सेस की सुविधा भी मिलेगी। दूसरा पैक ₹24 का है जहाँ आपको 512MB/दिन 2 दिनों की वैद्यता के साथ कुल 20 SMS 2 दिनों के लिए, अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स के अलावा जियो एप्प्स के फ्री एक्सेस की सुविधा भी मिलेगी। इन दोनों प्लान्स की डेली डाटा लिमिट समाप्त होने पर आपको 128केबीपीएस की स्पीड मिलेगी, जो की मंथली प्लान की दोगुनी है।
जियो ने इन प्लान्स में अपडेट जिओफ़ोन में डाटा की खपत को बढ़ाने और जिओफ़ोन यूजर्स में बढ़ती एक्स्ट्रा डाटा के डिमांड को लेकर की है। अभी जियो के हवाले से इसकी अगली बुकिंग की कोई तारीख नहीं तय की गयी है, अगर सूत्रों की मने तो न्य जिओफ़ोन फुल टच स्क्रीन फोन के अवतार में होगा।