ये है आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक करने का तरीका

Process to link mobile to aadhaar

यदि आप किसी भी कारण से आधार कार्ड के लिए अप्लाई करते समय अपना मोबाइल नंबर अपडेट नहीं कर पाए है, तो इस पोस्ट में आप इसका स्टेप बाई स्टेप तरीका जानेंगे.

ऐसे करें आधार कार्ड के साथ अपना मोबाइल नंबर लिंक

1. आधार कार्ड की इस वेबसाइट पर जाएँ : https://uidai.gov.in/

2. यहाँ मुख्य मेनू में Enrolment & Update में जाकर Aadhaar Data Update पर क्लिक करें:

Aadhaar Data Update

3. यहाँ REFERENCE LINKS कॉलम के जाकर ‘Aadhaar Data Update Form’ पर क्लिक करें

Aadhaar data update form

4. इसके बाद आपके कंप्यूटर / मोबाइल पर आधार डाटा अपडेट करने के लिए फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा, ये है इस फॉर्म का डायरेक्ट लिंक : https://uidai.gov.in/images/UpdateRequestFormV2.pdf

5. इस फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें

6. इसके बाद इस फॉर्म को निम्न प्रकार से भरें:

  • अपना 12 अंको का आधार नंबर डालें
  • अपना नाम
  • अपने पिता/ पति / अभिभावक का नाम
  • पता (एड्रेस)
  • सिटी , जिला,
  • नजदीकी पोस्ट ऑफिस
  • राज्य
  • पिन कोड
  • अपना मोबाइल नंबर  डालें
  • अपनी पहचान के डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी लें और उस डॉक्यूमेंट का नाम फॉर्म में लिखें

Aadhaar Update Form

7. फॉर्म पूरा भरने के बाद, उस पर हस्ताक्षर करें या अंगूठे का निशान लगाएं

8. फॉर्म पूरा भरने और हस्ताक्षर करने के बाद, फॉर्म को निम्न पते पर पोस्ट कर दें:
UIDAI, Post Box No. 99, Banjara Hills, Hyderabad-500034, India

इसके बाद आप कुछ दिन इन्तजार करें, जैसे ही UIDAI आपका मोबाइल नंबर आपके आधार के साथ अपडेट करेगी आपको अपने मोबाइल पर मेसेज आ जाएगा.

इसी के साथ ही आधार कार्ड के साथ आपके मोबाइल नंबर लिंक होने की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी, इसके अतिरिक्त आप अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर भी अपना मोबाइल नंबर आधार से लिंक करवा सकते है|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.