शाओमी ने बुधवार को भारत में अपने लांच इवेंट के तहत रेडमी नोट सीरीज को आगे बढ़ाते हुए रेडमी नोट 5 को लांच कर दिया। लेकिन, रेडमी नोट 5 के साथ लांच हुआ रेडमी नोट 5 प्रो और इसके फीचर्स को देखते हुए हमें ये कहने में जरा सा भी शक नहीं है कि यह 2018 का बेस्ट बजट स्मार्टफोन है और सिर्फ बेस्ट बजट स्मार्टफोन ही क्यों, अगर आप इसके फीचर्स और कैमरा के बारे में जानेंगे, तो आप इसे बेस्ट बजट कैमरा स्मार्टफोन भी कहने से नहीं चूकेंगे। आज इसीलिए हम आपको इस बेहतरीन स्मार्टफोन के बारे में डिटेल से बताएंगे।
रेडमी नोट 5 में आकर्षण का केंद्र है इसका कैमरा। इसका रियर कैमरा जहाँ देखने में आईफोन X जैसा है, वहीं लांच इवेंट में इसके द्वारा ली गयी तस्वीरों का भी कोई जवाब नहीं है। शाओमी ने इसके कैमरा में ब्यूटिफाई 4.0 नाम की आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस तकनीक का इस्तेमाल किया है जो इसके द्वारा ली गयी तस्वीरों को बेहतरीन बना देता है। इसके रियर कैमरा की बात करें, तो इसमें ड्यूल (12MP+5MP) जिसमे एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा (1.25 माइक्रोन पिक्सेल साइज) और एफ/2.0 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल वाला सेकेंडरी कैमरा (1.12 माइक्रोन पिक्सेल साइज) सेंसर लगे हुए हैं, जो लो-लाइट कंडीशन में भी बेहतरीन फोटोज लेने में सक्षम हैं। वहीं फ्रंट कैमरा की बात करें तो आपको 20 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स376 सेंसर मिलता है और इसके लिए आपको फ्रंट में भी LED फ़्लैश मिलता है।फ्रंट और बैक दोनों ही कैमरा से पोट्रेट मोड बुके इफ़ेक्ट का आनंद लिया जा सकता है।
रेडमी नोट 5 प्रो के बेहतरीन फीचर्स:
- 4GB/6GB रैम वैरिएंट
- 64GB इंटरनल स्टोरेज
- हाइब्रिड सिम स्लॉट (ड्यूल सिम/ मेमोरी कार्ड)
- 5.99 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2160 पिक्सल) डिस्प्ले
- 18:9 आस्पेक्ट रेशियो
- 1.8 गीगाहर्ट्ज़ वाला स्नैपड्रैगन 636 (लेटेस्ट) प्रोसेसर + एड्रेनो 509 जीपीयू
- फिंगरप्रिंट सेंसर + फेस अनलॉक
- बैटरी 4000 एमएएच
- वज़न 181 ग्राम
- 4जी VoLTE
- वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन
- 3.5 एमएम हेडफोन जैक
- MIUI 9 (एंड्राइड N पर आधारित)
शाओमी ने इस स्मार्टफोन में कुछ कमियां भी रखी हैं, जिसपर हम कंपनी का ध्यान भी आकर्षित करना चाहेंगे। हालाँकि आजकल USB टाइप-C ट्रेंड बनता जा रहा है, लेकिन शाओमी अभी भी इस फ़ोन में माइक्रो USB का इस्तेमाल कर रहा है। फ़ोन में आपको 5V 2A का चार्जर मिलेगा, लेकिन अगर इसकी जगह शाओमी फ़ास्ट चार्जर ऑफर करता तो ज्यादा बेहतर होता।
शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो की कीमत भारत में 13,999 रुपये में शुरू होती है। इस दाम में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। 16,999 रुपये में आपको 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट, mi.com और मी होम स्टोर पर होगी। इसकी पहली सेल 22 फरवरी, दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।