आजकल सभी लोग सोशल मिडिया के दीवाने हो चुके है और हर कोई व्यक्ति अब स्मार्ट यूजर बन चूका है ..अब तक के सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाले सोशल नेटवर्किंग साइट् फेसबुक सबसे आगे है और साथ ही इसके कदम से कदम मिलाने वाला एप्प व्हाट्सएप्प भी सबसे अव्वल है …आज हर कोई फोन यूजर इन दोनों का इस्तेमाल करते है और यही वजह रही है की इन दिनों यह दोनों ही अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक अपडेट ला रहे है …
हमने आपको कुछ ही दिन पहले ही बताया हुआ था की कैसे फेसबुक ने पेंटेंट में अपने नए अपडेट को लाने वाला है और इस बार ही कुछ ऐसी ही अपडेट हम आपको वाट्सएप्प की तरफ से देने वाले है और इसके जरिये यूजर्स को बहुत ही मजा आने वाला है अभी कुछ ही समय पहले ही वाट्सएप्प ने अपने iOS यूजर्स के लिए पेमेंट की सुविधा एड्ड की है और अब व्हाट्सएप्प ने एक स्विच फीचर को एड किया हुआ है जिसमे यूजर विडिओ कॉल से वोईस कॉल में आसानी से स्विच कर पाएंगे तो आइये जानते है की आखिर कैसे यह फीचर लोगो के लिए काम करेगा
ऐसे कर सकते है स्विच यूजर का उपयोग :-
iOS के लिए व्हाट्सएप्प ने एक स्विच फीचर को रोल आउट किया हुआ है जिसमे यूजर वॉयस और वीडियो कॉल में स्विच कर सकेंगे तो आइये जानते है इसका उपयोग आप iOS फ़ोन में कैसे कर सकते है
- सबसे पहले आपको अपने फ़ोन व्हाट्सएप्प को अपडेट करना पड़ेगा
- फिर जब भी आप किसी भी पर्सन को वौइस् कॉल करेंगे तब स्क्रीन के बीचो-बीच एक विडिओ कॉल का आइकॉन दिखाई पड़ेगा
- और जब सामने वाला व्यक्ति आपसे वौइस् चैट कर रहा होगा तब आपके और उसके स्क्रीन में विडिओ स्विच का बटन दिखाई पड़ेगा जिसमे आप टैप करेंगे तो वह कॉल विडिओ में बदल जायेगी और सामने वाले के पास रिंग होते(रिक्वेस्ट )चले जायेगी
उम्मीद करते है है दोस्तों यह फीचर आपको पसंद आयगा और आप इसका उपयोग जरुर से करेंगे पर ध्यान रहे इसका उपयोग आप तब ही कर सकते है जब आपके फ्रेंड के पास भी व्हाट्सएप्प अप-टू-डेट हो