चौकिये मत! पैड के लिए एटीएम मशीन आ गयी है.
सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन से पैड निकालना बिलकुल एटीएम से पैसा निकालने की तरह है. थोड़ी सी भिन्नता जरूर है लेकिन हम आपको सफलतापूर्वक निकालने की विधि बताएंगे ताकि जरूरत पड़ी तो आप फौरन पैड मशीन से निकाल सकें. इसके लिए आपको किसी कार्ड, पासवर्ड की जरूरत नहीं है. बस देखते चलिए…
फिल्म ‘पैडमैन’ का असर जमीनी स्तर पर दिखने लगा है. भारत में महिलाओं के लिए सैनिटरी नैपकिन मुहैया कराने के लिए वेंडिंग मशीन लगाई जाने लगी है. इससे महिलाओं को यात्रा के दौरान सैनिटरी नैपकिन आसानी से मिल जाएगा. अलग अलग कई स्थानों पर सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाया गया है. और कई जगहों पर लगाने का काम किया जा रहा है.
ऐसे मशीन से निकालें पैड-
- सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन द्वारा 10 रुपये के मूल्य के आधार पर मिलेगा. यह सुविधा महिलाओं को पसंद आएगी.
- इसके प्रयोग के लिए यात्री के पास सिक्का होना जरूरी है.
- दस, पांच या एक रूपए का सिक्का डालकर इस मशीन से सैनिटरी नैपकिन निकाली जा सकती है.
- यदि किसी यात्री के पास दस रुपए का सिक्का है तो वह दस सिक्का डालने पर एक नंबर बटन, यदि पांच का सिक्का है तो दो नंबर बटन और एक का सिक्का होने पर दस नंबर बटन दबाएगा लेकिन अमाउंट दस रुपया होना चाहिए. साथ ही मदद के लिए एक कर्मचारी होगा.
यह जानकारी केवल महिलाओं के लिए नहीं बल्कि हम पुरुषों के लिए भी जरूरी है ताकि हम अपने घर की महिलाओं को दे सकें.