WhatsApp ने नंबर चेंज करने वाला फीचर टेस्टिंग करने के बाद एंड्रॉयड फोन से जोड़ दिया है. जिसके जरिए आसानी से नंबर चेंज कर पाएंगे. यदि आपका पुराना नंबर बदलना है तो इसकी मदद से नए नंबर को लिंक कर सकते हैं. नया फीचर नंबर बदलते वक्त आपके कॉन्टेक्ट लिस्ट वालों को नंबर बदलने पर नोटीफिकेशन देकर सूचित कर देगा कि नंबर चेंज हो गया है.
इससे पहले व्हाटसएप्प पर ऐसा होता है कि हमारा नंबर व्हाट्सऐप से जुड़ा होता है, ऐसे में नंबर बदलने के बाद अपने दोस्तों को इसकी जानकारी देने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. सबसे बड़ी बात है कि नया नंबर एड करने का फीचर दिया है.
ये सुविधा मिलेंगी-
- आसानी से नया नंबर एड कर सकते हैं.
- बदले हुए नंबर को सबके साथ शेयर करने, केवल उनके साथ शेयर करने जिनके साथ चैट हैं और तीसरा ऑप्शन मिलेगा कि आपके नंबर बदलने की जानकारी नहीं दी जाएगी.
- इस फीचर से ग्रुप को भी आपके नंबर बदलने की जानकारी दे दी जाएगी.
- हालांकि बाई डिफॉल्ट स्विच ऑफ रहेगा, यूजर्स को इसे सेटिंग में जाकर ऑन करना होगा.
ऐसे बदले नंबर-
व्हाट्सएप का नंबर बदलना चाहते हैं तो हम आपको फोटो के जरिए बता रहे हैं जिसके माध्यम से अपना नया नंबर जोड़ पाएंगे.
सबसे पहले ध्यान दें कि यदि फोन बदलना चाहते हैं तो ध्यान दें कि पुराने फोन में ही व्हाट्सएप नंबर को बदल लें पहले फिर फोन बदलें.
व्हाट्सएप ओपन करें. साइड में दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करें. फिर सेंटिंग्स में जाएं.
सेंटिग्स में जाने के बाद अकाउंट पर क्लिक करें.
चेंज नंबर पर क्लिक करें.
अब आपको दो मोबाइल का सिंबल दिख रहा होगा. इसके नोटिफिकेशन को पढ़ के नेक्सट पर क्लिक करें.
अब फाइनली आप अपना दोनों नंबर यहां पर एड करें. अब कुछ प्रक्रिया के बाद आपका नया नंबर एक्विटव हो जाएगा.