फेसबुक डेटा लीक का मामला विवादों में आने के बाद हमें और भी असुरक्षा में खड़ा कर दिया है. मन में कई प्रकार के सवाल खड़े होने लगे हैं लेकिन फेसबुक डेटा लीक होने से बचाना हमारे हाथ में है. ऐसा कह सकते हैं कि बहुत हद तक हम डेटा लीक होने से बचा सकते हैं क्योंकि ज्यादातर डेटा हम मजाक मस्ती या अज्ञानता के कारण दे रहे हैं.
हालांकि खबरों की मानें तो फेसबुक ने कैंब्रिज ऐनलिटिका डेटा लीक के खुलासे के बाद प्राइवेसी पॉलिसी बदल कर एक नया फीचर जोड़ दिया है. इसकी मदद से आप बहुत हद तक अपनी जानकारी बचा पाएंगे. नई बदलाव के बाद अब आप फेसबुक ऐप में एक ही जगह से कई सिक्योरिटी और प्राइवेसी सेटिंग्स को अपने हिसाब से बदल पाएंगे.
क्या है नया फीचर-
इसके लिए फेसबुक ने अपने मोबाइल ऐप में एक प्राइवेसी शॉर्टकट नामक बटन जोड़ा है. इस बटन का ऐसे इस्तेमाल कर डेटा लीक होने से बचाया जा सकता है-
अपना फेसबुक अकाउंट खोलें.
इसके बाद तीन लाइन यानि की टाइमलाइन पर जाने के लिए यहां क्लिक करते हैं, वहां क्लिक करें. फिर सबसे नीचे अकाउंट सेंटिग के बाद प्राइवेसी शॉर्टकर्ट्स पर क्लिक करें.
आगे बढ़ेंगे तो आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे. इसके हिसाब से अपनी सेटिंग्स बदलें.
फिर प्राइवेसी चेक अप पर जाकर भी सेटिंग्स करें.
और दुसरे उपाय-
- फेसबुक पर गैर सामाजिक चीजों को ना देंखें.
- हर पोस्ट को बिना देखें लाइक व कमेंट्स ना करें.
- मजाकिया टाइप जानकारी जैसे कि अगले जन्म में क्या थे, या आपकी शादी किससे होगी आदि आदि पर क्लिक ना करें.
- किसी भी फेसबुक पेज को लाइक करने से बचें. उसकी जानकारी लेने के बाद लाइक करें.
- अगर कुछ खतरनाक पोस्ट मिल रही है तो रिपोर्ट करें.
- फेसबुक अपनी अंदरूनी जानकारी ना दें.
- बिना पहचान वाले लोगों को ना जोड़ें.
- पॉलिटिक्स को लेकर ज्यादा उत्तेजित ना हों.
- मोबाइल नंबर ना ही दें तो बेहतर हैं.
- अपनी मूल रचनाओं को पोस्ट करने से बचें. इससे आईडिया व कॉन्सेप्ट चोरी होने का खतरा रहता है.
- अपनी प्रकाशित चीजों को पोस्ट करें.
- पर्सनल बातों को सांझा ना करें.
- जरूरी नहीं कि जहां भी जाएं वहां कि जानकारी शेयर करें.