आज के जमाने में भी जन्म कुंडली की मान्यता है. लोग पहले से ज्यादा अभी जन्म कुंडली बनवाने लगे हैं. इसके लिए स्थानीय ब्राम्हण या कोई अन्य ज्योतिष के चक्कर में पड़कर आपको हजारों रुपए कटाने पड़ सकते हैं. इसके लिए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऑनलाइन ठिकाना जहां पर आपको हिंदी व अंग्रेजी में जन्म कुंडली मिल जाएगा. इसके लिए आपको किसी प्रकार का चार्ज नहीं देना होगा.
ऑनलाइन जन्म कुंडली बनवाने के लिए आपको हम कुछ वेबसाइट बता रहे हैं जो कि ठीक ठाक जानकारी देती है. इसके लिए आपको बस कुछ समय देना होगा और धैर्य से पढ़ना होगा. हालांकि शुध्द हिंदी होने के कारण समझने में दिक्कत हो सकती है. आप चाहें तो इसे अन्य भाषा में भी बनवा सकते हैं. इस भाषा की दिक्कत तो हमारे स्थानीय पंडित नहीं ठीक कर सकते लेकिन आज की पीढ़ि को समझाने के लिए खासकर अंग्रेजी सीखना होगा. इसलिए ऑनलाइन जन्म कुंडली बनवाने वाली वेबसाइट प्रसिध्द हो रही हैं.
ऐसे बनेगा जन्म कुंडली-
- सबसे पहले तो आपको कुछ जानकारी पुख्ता रखनी होगी तभी जाकर सही जन्म कुंडली बनेगी.
- अपनी सही जन्मतिथि ही लिखें. बहुत सारे लोग सरकारी नौकरी आदि के लिए सर्टिफिकेट पर अन्य जन्मतिथि दिए रहते हैं.
- जन्म स्थान भी याद कर भरें.
- जन्म का समय भी देना होगा.
- बाकि जानकारी लिंग, नाम आदि तो सही ही होती है.
- जन्मतिथि, जन्म का समय व जन्म स्थान की सही जानकारी माता-पिता या दादा-दादी से पूछकर भरें.
ये वेबसाइट करेंगी मदद-
यहां पर आपको सॉफ्ट कॉपी में जानकारी मिलेगी. यदि आप चाहते हैं कि इनकी हार्ड कॉपी रखना तो आपको कुछ पैसे खर्च करने पडेंगे. या आप चाहें तो प्रिंट आउट भी करा सकते हैं.
Sadi kab hoge
I bought full kundali but I didn’t get it
Muche my jab and sathi ke bare me janta hai
Mujhe apne bare me janna h mai kuch kar sakta hu ya nahi