सैमसंग गैलेक्सी S9 और S9+ अब भारत में उपलब्ध हैं। यह स्मार्टफोन 2018 के सबसे महंगे और तेज स्मार्टफोन्स में से एक हैं। सैमसंग ने इन्हे महीने भर पहले MWC 2018 जो कि बार्सिलोना में हुआ था, में लांच किया था उसके बाद भारत में हफ्ते भर अफ्ले इसकी प्री-बुकिंग भी चल रही थी और अब जाकर 16 मार्च से ये स्मार्टफोन भारत में उपलब्ध हो गये हैं। आप इन्हे सैमसंग स्टोर, फ्लिपकार्ट और रिटेल आउटलेट्स से खरीद सकतें हैं।
इस बार के दोनों ही मॉडल्स में सबसे खास होने वाले बदलावों में से AKG के ड्यूल स्पीकर और फ़ोन के साथ मिलने वाले AKG के इयरफोन्स, बेहतरीन कैमरा, फिंगरप्रिंट सेंसर का सही जगह इस्तेमाल और नए और पावरफुल Exynos 9810 प्रोसेसर, बेहतरीन कलर्स के विकल्प और AR अमोजी प्रमुख हैं।
कीमत और ऑफर्स:
सैमसंग गैलेक्सी S9 की कीमत ₹57,900 और S9+ के 64GB वैरिएंट की कीमत ₹64,900 और 256GB वैरिएंट की कीमत ₹72,900 रखी गयी है। HDFC बैंक अपने क्रेडिट कार्डधारकों को ₹6000 का कैशबैक दे रहा है, वहीँ फ्लिपकार्ट आपको इसके अलावा पुराने फ़ोन्स के एक्सचेंज में ₹18,000 तक की कीमत दे रहा है और सभी मेजर बैंक्स के क्रेडिट कार्ड पर 12 से 18 महीनों के लिए नो कॉस्ट EMI जैसा बेहतरीन विकल्प भी दे रहा है।
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से इस फ़ोन को लेने पर पेटीएम आपको ₹6000 का पेटीएम मॉल कैशबैक दे रहा है। सैमसंग पुराने फ़ोन्स के एक्सचेंज पर आपको ₹6000 का एडिशनल डिस्काउंट भी दे रहा है। एयरटेल ने भी इस फ़ोन के लिए अपने ऑफर्स पेश किये हैं, जहाँ आपको ₹9,900 की डाउनपेमेंट करनी है। यहाँ आपको ₹2,499 का मंथली रिचार्ज 24 महीनों तक करना होगा, जहाँ आपको 2TB मिलेगा। इसके अलावा एयरटेल पोस्टपेड ग्राहक प्रचलित इंफिनिटी प्लान के तहत डबल डाटा ऑफर का मजा भी ले सकतें हैं।
वहीँ जियो अपने ग्राहकों को 1TB हाई स्पीड 4G डाटा, अनलिमिटेड कालिंग और मुफ्त SMS जैसी सुविधा जिसकी कीमत ₹15,000 की है, को मात्रा ₹4,999 में दे रहा है। यह दोनों फ़ोन्स आपको 3 कलर वारंट मिडनाइट ब्लैक, कोरल ब्लू और लिलक पर्पल में मिल रहें हैं।