आपके पास पुराना पासपोर्ट है और यदि आप उसमें पता बदलना चाहते हैं. पता बदलने के लिए आपको ऑनलाइन जानकारी दे रहे हैं जिसके जरिए आप पता बदल पाएंगे. इसके लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे. हालांकि ऐसे काम के लिए आप अपने पास के पासपोर्ट सेंटर या किसी साइबर कैफे वाले से मदद ले सकते हैं लेकिन इसके लिए पैसा और समय बर्बाद होगा. इनकी बचत करनी है तो ये जानकारी आपके सुपर है.
पासपोर्ट पर नए पते की जानकारी अपडेट करानी है. तो पासपोर्ट ऑफिस में चक्कर लगाने की बजाय घर बैठे भी ये काम कर सकते हैं. वास्तव में ऑफलाइन पासपोर्ट में जानकारी अपडेट कराने से ज्यादा आसान ऑनलाइन प्रक्रिया है. अगर आप भी अपने पासपोर्ट में एड्रेस बदलवाना चाहते हैं, तो यहां हम आपको बहुत ही आसान स्टेप्स में इसकी जानकारी देने जा रहे हैं.
इन डाक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत-
- ओरिजिनल ओल्ड इंडियन पासपोर्ट ऑनलाइन आवेदन की प्रति (कॉपी) और पेमेंट रिसिप्ट या अगर आपने चालान.
- अपने पुराने पासपोर्ट के पहले दो पेज और आखिरी के दो पेज पर अपने हस्ताक्षर करने के बाद उसकी प्रति (कॉपी).
- इसके अलावा आपके खुद के हस्ताक्षर किये हुए ECR या NON – ECR फॉर्म की प्रति (कॉपी).
- आखिरी में खुद के हस्ताक्षर किये हुए ऑब्जरवेशन एंड वैलिडिटी एक्सटेंशन पेज की प्रति (कॉपी).
- नए पते के प्रमाण के लिए मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड बिजली का बिल, गैस कनेक्शन बिल, पानी का बिल, टेलीफोन बिल, रजिस्टर्ड रेंट एग्रीमेंट, किसी नामी कंपनी के लैटर हेड पर बना हुआ एड्रेस सर्टिफिकेट (जहाँ आप काम करते हैं), इनकम टैक्स असेसमेंट आर्डर आदि में से कोई एक.
- अपने माता पिता के पासपोर्ट के पहले और आखिरी पेज की कॉपी (ये केवल उनके लिए जिनकी आयु 18 से कम है) अपने पति या पत्नी की पासपोर्ट कि प्रति (पहला और आखिरी पेज , इसके अलावा अपने परिवार कि पूरी जानकारी और आवेदक का हाल ही का पता अपने पति/पत्नी के पते से मिलान होना चाहिए) आप अपने बैंक की पासबुक भी दे सकते हैं.
ऑनलाइन एड्रेस ऐसे बदलें-
- सबसे पहले पासपोर्ट की वेबसाइट पर जाएं.
- यदि इस पर रजिस्टर नहीं किए हैं तो कर लें.
- फिर लॉग इन करने के लिए इस वेबसाइट पर ‘एक्सिस्टिंग यूजर’ पर जाना होगा. यहां यूजर आई डी और पासवर्ड डालना होगा.
- न्यू पासपोर्ट और पासपोर्ट के रि-इशू के लिए अप्लाई करें.
- यहां पर पहले रि-इशू वाला फॉर्म ऑनलाइन भरना पड़ेगा या एक अन्य विकल्प है जिसमे एक PDF फॉर्म प्रिंट कर और यह ऑफलाइन प्रक्रिया पूरी करनी पड़ेगी.
- एड्रेस बदलने के लिए आप इस लिंक पर जा कर डाउनलोड कर सकते हैं.
- फिर इस फॉर्म में सारी सही जानकारी भरें.
- पासपोर्ट में एड्रेस बदलने का शुल्क चार्ट दिखेगा. सुविधा के हिसाब से शुल्क जमा कर फॉर्म सब्मिट करें.