इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप यूजर्स के लिए खुशखबरी है. जी हां अब आप व्हाट्सएप पेमेंट फीचर का इस्तेमाल कर पैसा भेज पाएंगें. कंपनी की ओर से जारी मीडिया बयान के अनुसार भारत सरकार की मंजूरी के बाद इस पेमेंट फीचर को आरंभ करने की अनुमति दे दी है. हालांकि, यह फीचर फिलहाल सभी यूजर्स के पास उपलब्ध नहीं हो पाया है. संभावना है की जल्द सभी यूजर्स के पास यह अपडेट उपलब्ध हो जाएगा.
10 लाख यूजर्स करेंगे उपयोग-
विवाद के बाद भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम से मिली प्रारंभिक अनुमति के अनुसार दस लाख यूजर्स ही इस फीचर का लाभ उठा पाएंगे. अगामी सप्ताह में चार बैंक भीम यूपीआई मॉडल से जुड़ेंगे. बीटा संस्करण की सफलता के बाद ही व्हाट्सएप का भीम यूपीआई भुगतान का पूरा फीचर शुरू करेगा.
ऐसे करें इस्तेमाल-
- सबसे पहले व्हाट्एप को अपडेट करें.
- नया फीचर व्हाट्सएप सेटिंग्स में मिलेगा.
- सेटिंग्स में पेमेंट ऑप्शन पर जाएं.
- इसके बाद सेंड पेमेंट पर टैप करें.
- इसमें सेंड टू यूपीआई आईडी को चुनें.
- यूजर्स यूपीआई आईडी पर अब सीधे पैसे भेज पाएंगे.
- बस 4 स्टेप्स में पेमेंट कर पाएंगे.
इनको मिलेगा फायदा-
- नया पेमेंट फीचर V2.18. 31 स्टेबल वर्जन पर उपलब्ध है.
- फिलहाल, यह सिर्फ आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है.
- एंड्रॉयड यूजर्स के लिए यह फीचर बीटा वर्जन V2.18.75 पर उपलब्ध है.
- पैसे भेजने वाले और रिसीव करने वाले दोनों को नोटिफाई किया जाएगा.
- विशेष जानकारी के लिए व्हाट्सएप के ट्वीटर हैंडल या हेल्प सेंटर से जानकारी ले सकते हैं.