गूगल ने पता का झंझट खत्म करने के लिए एक प्लस कोड सर्विस लांच की है. इससे आपके घर का पता लिखने की जरूरत नहीं होगी. बस आप गूगल के द्वारा जारी प्लस कोड लिखकर ही कोई कुरियर या पोस्ट मंगा पाएंगे क्योंकि इस कोड को डालते ही आपके घर का पता खुल जाएगा. इसको आसानी से हर कोई खोज पाएगा.
मीडिया खबरों के मुताबिक गूगल मैप्स ने दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में Plus Code लॉन्च किया है. यह प्लस कोड गूगल मैप्स पर काम करेगा. कंपनी के मुताबिक भारत में ऐड्रेस को ढूंढने को आसान बनाने के लिए आरंभ की गई है. इस फीचर के अलावा गूगल मैप्स वॉयस नेविगेशन में छह भारतीय भाषाओं को भी जोड़ा गया है.
Plus Code ऐसे बनाएं-
- प्लस कोड एक ओपन सोर्स सल्यूशन है यानी आप खुद से अपने घर के ऐड्रेस का प्लस कोड जेनेरेट कर सकते हैं. फ्री मेंआप इसे आसानी से बना सकते हैं.
- इसको बनाने के लिए बस आपको अपने घर का पता लिखना होगा.
- अगर आपको अपने घर या ऑफिस का प्लस कोड नहीं मिलता है तो यहां से आप जगह का पता लिख कर दर्ज गूगल में सबमिट कर सकते हैं. अप्रूवल मिलते ही आपके घर का प्लस कोड तैयार हो जाएगा.
- इसमें छह डिजिट का एक कोड होता है.
- इस लिंक पर जाकर पता लिखें.
- यदि आपको दिक्कत हो रही है तो यहां संपर्क करें. open‑location‑code@googlegroups.com मेल कर यहां पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
- गूगल मैप पर अपना पता जोड़ने के लिए इस जानकारी को पढने के लिए क्लिक करें.