आज सभी लोग अपने सभी काम को बहुत ही आसानी से घर बैठे ही कर लेते है और उसका कारण है इन्टरनेट…जी हाँ आप सभी जानते ही है कैसे इन्टरनेट आज के युग का सबसे प्रचलित यंत्र है जिसके उपयोग करने से पूरी दुनियां हमारी मुट्ठी में होती है और इसके जरिये हम अपने लोगो से आमने सामने देखकर भी बातें कर पातें है …पहले के समय में इसका उपयोग करना बहुत ही पेचीदा माना जाता है यहाँ तक की लोग इन्टरनेट को चलाना भी सीखा करते थे
आज हम जहाँ भी चाहे वहां अपने फ़ोन के जरिये इन्टरनेट का इस्तेमाल कर सकते है और उसके लिए हमे कही भी जाने की जरुरत भी नहीं पड़ती है …इन्टरनेट का इस्तेमाल पहले कंप्यूटर में ही किया जाता था लेकिन आज का जमाना इतना आगे निकल चुका है जहाँ हम अपने काम को चुटकियों में खत्म कर देते है …
इन्टरनेट को केवल एक्स्प्लोरर में ही यूज़ किया जाता था लेकिन आज इसका इस्तेमाल करने के लिए कई सारे ब्राउज़र आ गये है..आज लगभग 20 से 30 ब्राउज़र उपलब्ध होंगे जिसके जरिये हम इन्टरनेट का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन उनमे से कुछ ही गिने चुके ब्राउज़र है जिसका इस्तेमाल पूरी दुनिया करती है …लेकिन अब amazon ने जो एक सेलर वेबसाइट है उसने एक ब्राउज़र पेश किया है जिसके बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है
Amazon का यह ब्राउज़र है सबसे अलग
amazon ने अपने ब्राउज़र को पहले ही लांच कर दिया था लेकिन अब तक इसने इसका कोई प्रचार नहीं किया था लेकिन अब लोग इसका इस्तेमाल करने लगे है और यह ऑटोमेटिक ही पोपुलर होने चला है तो आइये जानते है इसके बारे में
- इस ब्राउज़र का नाम है Internet: fast, lite and private जो आपको बहुत ही आसानी के साथ प्ले-स्टोर में मिल जाएगा
- यह ब्राउज़र स्लो इन्टरनेट में भी फ़ास्ट वर्क करता है
- ख़ास बात यह ही यह केवल 2 MB का ब्राउज़र है
- इस ब्राउज़र में प्राइवेट और नार्मल मोड दिए गये है जिसको आप प्राइवेट मोड पर डाल कर अपने डाटा को बहुत ही सेफ रख सकते है
- प्राइवेट मोड में आपके जरिये सर्च की गयी साईट से किसी भी प्रकार का डाटा बे-मतलब स्टोर नहीं करता है जिससे स्पीड वैसी की वैसी ही रहती है
- कहा जा रहा है की यह ब्राउज़र ओरियो के 8.0 वर्जन वाले फ़ोन्स पर और भी ज्यादा फास्ट काम करेगा