आज के जमाने में इन्टरनेट के जरिये बहुत सी चीज़े संभव है ..जैसे हम इसके जरिये कही पर भी आराम से मेसेज, विडिओ कॉल आदि व आसानी से कर सकते है …साथ ही साथ हमें मेल का ऑप्शन भी मिला है जो हमे जीमेल के जरिये प्राप्त होता है, जीमेल के जरिये हम अपने सन्देश को आसानी से किसी को भी भेज सकते है और आज हर एक व्यक्ति जो इन्टरनेट से जुडा हुआ है वो जीमेल का इस्तेमाल करना अच्छी तरह जानता है …
जीमेल का इस्तेमाल हम बहुत पहले से ही करते आ रहे है और हमे बीच-बीच में इसको लेकर अपडेट मिलता ही रहता है ..लेकिन इस बार जीमेल ने एक बहुत ही शानदार अपडेट लोगो के सामने लाया हुआ है जिसका इस्तेमाल करके लोगो को मजा ही आ जाएगा …तो आइये जानते है जीमेल के उस नए अपडेट को जिसके बारे में हम आपको बताने वाले है …
यह है जीमेल के वो सारे नए फीचर्स जो हैरान कर देंगे :-
-
Confidential मोड का इस्तेमाल
जीमेल में एक ख़ास और बढ़िया फीचर्स को शामिल किया गया जो काफी लम्बे समय से इसकी चर्चा चल रही थी लेकिन अब जीमेल ने इसे लोगो के सामने पेश कर ही दिया है ..इसके जरिये आप किसी भी मेल को गुप्त रूप से किसी भी व्यक्ति को भेज सकते है जिसमे पासवर्ड लगा हुआ होगा इसके जरिये आप इसमें कुछ दिन या हफ्ते के लिए टाइम सेट कर सकते है जिसके बाद आपके जरिये भेजा हुआ मेल आपके सेट किये हुए दिन के बाद ऑटोमेटिक बिना पासवर्ड का ओपन हो जाएगा …
-
मेल अटैचमेंट को ऐसे ही देख सकेंगे
इस फीचर्स के जरिये आपको यदि कोइ मेल प्राप्त होता है तो उसमें लगे हुए अटैचमेंट को आप बिना ओपन किये ही देख सकते है चाहे वो फिर विडियो, ऑडियो या फिर PDF फाइल ही क्यों ना हो
-
Snooze मेल
इसके जरिये आप किसी भी मेल को अलार्म की तरह snooze कर सकते है जहाँ पर आप मेल पर snooze ऑप्शन लगाकर उसे आगे बढा सकते है और वह मेल कुछ समय बाद आपको दुबारा फ्लैश करेगा जिससे आपका मेल मिस नहीं होगा
-
एक साथ कैलेंडर, इवेंट्स, कॉन्टेक्ट्स
अब जीमेल में आपको एक साथ कैलेंडर, कॉन्टेक्ट्स और अपॉइंटमेंट को सेट कर सकेंगे जो आपको एक साथ एक ही जगह पर मिलेगा
यह फीचर्स सभी लोगो के लिए है उपलब्ध ?
यह प्रश्न सभी लोगो के दिमाग में मौजूद है की जीमेल ने फीचर्स को सभी लोगो के लिए पेश किया है या नहीं ..तो इसका जवाब नहीं है जीमेल ने इसे अभी भी कुछ यूजर्स के लिए इसे रोक कर रखा हुआ है और कुछ ही लोगो को यह फीचर्स मिलेगा ..यदि आपके जीमेल में कोई नया फीचर्स दिखाई नहीं दे रहा है तो टेंसन नहीं लीजिये ..यह कुछ ही दिनों में सभी यूजर्स के लिए एक विसिब्ल होने वाला है