पेटीएम ने मॉल और डिजिटल बैंकिंग के क्षेत्र में तेजी से पैर फैला दिया है. अब आप इसके साथ जुड़कर काम करना चाहते हैं तो आप इसके एजेंट बैंक मोटी कमाई कर पाएंगे. इसके लिए आपको ऑनलाइन फॉर्म भरनी होगी. हम आपको सबकुछ यहां पर उपलब्ध करा रहे हैं ताकि आसानी से आप पेटीएम का एजेंट बन सकें.
कुछ समय पहले ही पेटीएम ने अपना पेमेंट बैंक शुरू किया है. इसके बाद से कस्टमर्स तक अपनी पहुंच बनाने के लिए पेटीएम पेमेंट बैंक देशभर में एजेंट बना रहा है. इन पेटीएम एजेंट्स को पेमेंट बैंक बीसी एजेंट का नाम दिया गया है. इन एजेंट्स का काम पेटीएम प्रोडक्ट्स को बेचना होगा. इसके बदले पेटीएम से आकर्षक कमीशन देगा.
एजेंट बनने के लिए फॉर्म भरें-
सबसे पहले बता दें कि आपको एजेंट बनने के लिए कोई बड़ा निवेश नहीं करना है. इस काम के लिए बस कुछ कैश और एंड्रायड स्मार्ट फोन, बायोमेट्रिक डिवाइस आदि चाहिए. उससे आप एजेंट बनकर पेटीएम के लिए काम शुरू कर सकते हैं. पेटीएम एजेंट बनने के तीन स्टेप्स को पूरा करें-
सबसे पहले तो आप इस लिंक पर क्लिक करें.
यहां पर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा.
फिर अगले स्टेप्स में कंफर्म करें.
इसके बाद आपको पेटीएम टीम कॉल करेगी और जांच आदि प्रक्रिया के बाद एजेंट नियुक्त करेगी.
ध्यान दें कि जानकारी सही भरें. अन्यथा जांच के समय गलती पकड़ने जानें पर एजेंट नहीं बन पाएंगे.