ऑनलाइन होटल बुक करना काफी आसान है. सबसे अच्छी बात है कि हम अपने मनपंसद होटल तथा इसके साथ-साथ कमरा आदि देखकर बुक कर पाते हैं. लेकिन इसके अलावा इसका एक बहुत बड़ा नुकसान है, जिसके कारण हम बुक करने के बाद बुरी तरह फंस जाते हैं. हालांकि इसके लिए हम जिम्मेदार है क्योंकि बुकिंग करने से पहले हम कुछ चीजों पर ध्यान नहीं देते. लेकिन बुकिंग करने से पहले इन बातों को ध्यान देना बेहद जरूरी है. इन बातों को इग्नोर करने वालों का ट्रीप बेकार हो जाता है.
इसका सबसे बड़ा नुकसान होता है कि हमें वहां पहुंचने पर कमरा नहीं मिल पाता या फिर शहर से दुर मिलता है. इसके अलावा कभी-कभार ऐसा होता है कि हमें पार्टनर के साथ रहने के बजाय अलग कमरा लेना पड़ जाता है. खुद ही सोचिए, यदि इस तरह की दिक्कत हो गई तो फिर पड़ गए ना घनचक्कर में. पैसा भी जाएगा और मजा भी किरकिरा…
ऑनलाइन होटल ऐसे करें बुक-
आइए हम आपको बतातें है कि होटल चुनने से पहले या बुकिंग करने से पूर्व क्या करना चाहिए. ताकि आपकी यात्रा मजे में कटे…
सबसे पहले किसी ऑथराइज्ड मोबाइल ऐप या वेबसाइट की मदद से बुकिंग करें.
- वेबसाइट या ऐप खोलने पर शहर, चेक इन व चेक आउट करने की तारीख और कमरों की संख्या व आदमी (यदि बच्चें हैं तो उनको भी एड करें) को भर लें.
- अब आपके सामने उस शहर के कई सारे होटल दिखेंगे. अपने बजट के हिसाब से चुनाव करें.
- होटल चुनने के बाद बुकिंग ना करें. अब होटल की पॉलिसी को पढ़ लें.
- इसके अलावा होटल शहर से कितनी दूरी पर है यह भी देखें.
- नाश्ता व भोजन का पैसा कैसे पे करना है चेक कर लें. बाहर का भोजन लाना मना है या नहीं.
- इतनी जानकारी को चेक करने के बाद बुकिंग कर सकते हैं.
अनमैरिड कपल कैसे करें बुकिंग-
अविवाहित जोड़ों को भारत में होटल में रुकने के लिए काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. बहुतयात स्थानों पर तो सख्त मनाही है. हालांकि ऑनलाइन होटल बुकिंग ऑप्शन में एकाध जगहों पर इनको रुकने की जगह मिल जाती है लेकिन ऑनलाइन बुकिंग करने से पहले इनको ध्यान देना चाहिए, अन्यथा बुकिंग के लिए पैसा कट जाएगा लेकिन वहां जाने के बाद कमरा नहीं मिलेगा.
क्या करें-
- उपरोक्त बिंदुओं के अनुसार बुकिंग करनी है लेकिन होटल की पॉलिसी में पढ़ना होगा कि वहां पर अविवाहित जोड़ों को रुकने के लिए अनुमति है या नहीं.
- यदि आप चेक किए बिना बुकिंग करते हैं तो होटल बगैर पैसा लौटाए रुम ना देने का अधिकार रखता है क्योंकि ऑनलाइन बुकिंग केवल बुक करने का माध्यम मात्र है.
- यदि बाहर जाने का प्लान है तो फिर होटल की पॉलिसी पढकर बुकिंग करें.
- सबसे खास बात है कि मैरिड या अनमैरिड लोगों को हर हाल में अपना अधिकृत फोटो पहचान पत्र लेकर जाना है.
ऑफर का लाभ लें-
- यदि खास ऑफऱ चाहते हैं तो आपको एक माह या दस दिन पहले ऑनलाइन चेक करनी होगी.
- इसके बाद आपको गूगल एड द्वारा ऑफर दिखाएगा.
- इसके अलावा अलग-अलग वेबसाइट का सहारा लें. जो सस्ता पड़े बुक कर लें.