व्हाटसएप्प डेटा लीक को लेकर चिंतित हैं तो यह जानकारी आपके लिए मददगार साबित हो सकती है. फेसबुक डेटा लीक होने के बाद लोगों को सोशल नेटवर्किंग साइट व इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप से डर होने लगा है. यदि आप अपने डेटा को लीक होने से बचाना चाहते हैं तो यह आपके हाथ में है, बस आपको हमारी जानकारी के अनुसार सेटिंग्स करनी होगी. हालांकि डेटा सिक्युरिटी को लेकर व्हाटसएप्प ने नया फीचर जोड़ा है.
डेटा शेयरिंग रोकने का न्यू फीचर-
- व्हाटसएप्प ऑन कर इसके बाद सबसे ऊपर राइट साइड में आ रहे तीन डॉट्स पर टैप कर सेटिंग्स में जाएं.
- सेटिंग्स में आ जाएंगे, तो यहां कई ऑप्शन दिखाई देंगे लेकिन यहां Account के ऑप्शन पर टैप करें.
- अकाउंट पर टैप कर, इसके बाद चैक मार्क पर टैप करें. इसके बाद आपके सामने राइट ऑफ शेयर माय अकाउंट इंफो का ऑप्शन आएगा. अब इसे डिसेबल कर दें.
- ऐसा करने के बाद आपका डेटा फेसबुक के साथ शेयर नहीं किया जाएगा.
इंस्टॉल करते वक्त ध्यान दें-
जब आप पहली बार व्हाटसएप्प इंस्टॉल करेंगे तो इंस्टॉलिंग के दौरान, आपको एक ऑप्शन मिलेगा जहां आपको सेवा की शर्तें और गोपनीयता नीति के साथ ‘सहमति’ के लिए कहा जाएगा. ऐसा करने के बाद, आपको उस ऑप्शन पर जाना होगा जो व्हाटसएप्प डेटा को फेसबुक से साझा नहीं करने की सुविधा देता है.
सेटिंग्स में करें बदलाव-
व्हाटसएप्प ऑन कर इसके बाद सबसे ऊपर राइट साइड में आ रहे तीन डॉट्स पर टैप कर सेटिंग्स में जाएं.
सेटिंग्स में आ जाएंगे, तो यहां कई ऑप्शन दिखाई देंगे लेकिन यहां Account के ऑप्शन पर टैप करें.
इसके बाद Privacy और Security में बारी बारी जाएं.
प्राइवेसी में जाने के बाद तीन ऑप्शन Profile Photo, About, Live Location को नॉन कर दें या अपने सुविधा अनुमान रखें.
इससे बाहर निकलें और सिक्युरिटी ऑप्शन में टैप कर Show Security Notification ऑन कर दें.
इसके अलावा अंजान नंबर को रिपोर्ट कर ब्लॉक कर दें.
साथ ही आप चाहें तो हेल्प बटन पर टैप कर मदद ले सकते हैं.