Whatsapp पसंदीदा मैसेजिंग ऐप हैं. आज हम बताने जा रहे हैं कि अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में आप एक से ज्यादा वॉट्सऐप अकाउंट कैसे चला सकते हैं. मोबाइल में दो वॉट्सऐप चलाना तो आसान है, लेकिन सिस्टम पर चलाना आसान नहीं है, लेकिन यह जानकारी पढ़ने के बाद आपका काम बहुत आसान हो जाएगा. इन तरीकों को अपनाकर वेबसाइट के जरिए दो व्हाटसएप्प अकाउंट चला पाएंगे.
लैपटॉप या कंप्यूटर पर दो व्हाटसएप्प चलाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. जैसे कि इसके लिए दो मोबाइल नंबर होना चाहिए. क्योंकि जब आप व्हाटसएप्प की वेबसाइट के जरिए कंप्यूटर से कनेक्ट करेंगे तो आपको क्यूआर कोड स्कैन करना पड़ेगा जो कि व्हाटसएप्प अकाउंट होने के बाद ही मिलेगा. तो आइए जानते हैं कि कैसे दो अकाउंट चला सकते हैं.
पहला अकाउंट ऐसे खोलें-
- अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप मे एक ही ब्राउजर में दो व्हाटसएप्प चलाने के लिए सबसे पहले अपने कंप्यूटर काब्राउजर खोलें.
- इसके बाद वॉट्सऐप की वेबसाइट https://web.whatsapp.com जाएं.
- अब आपके सामने एक क्यूआर कोड आ जाएगा.
- इसके बाद अपने फोन का व्हाटसएप्प ओपन करें.
- इसके बाद व्हाटसएप्प में राइट साइड में तीन डॉट्स दिखाई देंगे, इन परक्लिक करें। क्लिक करने के बाद ऑप्शन Whatsapp Web पर क्लिक करें. इस पर क्लिककरते ही कोड स्कैन करें. अब आपके कंप्यूटर पर स्कैन करते ही आपका पहला व्हाटसएप्प कंप्यूटर पर चलने लगेगा.
Read Also- What’sapp पर लंबे वॉयस रिकॉर्डिंग ऐसे भेज पाएंगे
दुसरा अकाउंट भी खोलें-
- अब उसी ब्राउजर में दूसरा वॉट्सऐप चलाने के लिए न्यू टैब खोलें. न्यू टैब में https://dyn.web.whatsapp.com जाएं.
- इसमें भी पहले की तरह नया व्हाटसएप्प चलाने के लिए नया क्यूआर कोड स्कैन कर लें, जैसे पहले किया था.
- अब आपके कंप्यूटर पर स्कैन करते ही आपका दुसरा व्हाटसएप्प कंप्यूटर पर चलने लगेगा.