व्हाटसएप्प पर जो लोग लंबे वॉयस मैसेज भेजते हैं उनके लिए गुड न्यूज है. यह खास फीचर वॉयस रिकॉर्डिंग के लिए ही होगा जो कि जल्दी ही आपके व्हाटसएप्प में एड होगा. इसके लिए आपको व्हाटसएप्प का अपडेट वर्जन इंस्टॉल करना होगा. इसके बाद वॉयस मैसेज भेजने में होने वाली दिक्कतों से निजात मिल जाएगी.
व्हाटसएप्प जल्द ही अपने यूजर्स को नए फीचर की सुविधा देने जा रहा है.जिन यूजर्स को वॉयस मैसेज भेजना पसंद है, उनके लिए जल्द ही बेहद खास फीचरलॉन्च हो सकता है. फिलहाल इसे वॉट्सऐप के एंड्रॉयडबीटावर्जन में टेस्ट किया जा रहा है.इस ऐप के बीटावर्जन में वॉयस मैजेस को लॉक करने का ऑप्शन दिया जा रहा है.
सबसे खास बात-
इस फीचर के आने के बाद यूजर्स को लंबेवॉयस मैसेज रिकॉर्ड करने के लिए माइक के ऑप्शन को ज्यादा देर तक होल्ड करने की जरूरत नहीं होगी. फिलहाल हमें वॉयस मैसेज रिकॉर्डिंग बटन को रिकॉर्ड होने तक दबा कर रखना होता है. कभी कभी तो आधा अधूरा मैसेज ही भेज पाते हैं. यानी इस तरह की कई दिक्कत होती हैं. इसके आने से लंबे समय तक वॉयस मैसेज रिकॉर्ड कर पाएंगे.
ऐसे काम करेगा फीचर-
- इस फीचर के आ जाने से यूजर्स को काफी सुविधा मिलने वाली है.
- वॉयस मैसेज रिकॉर्डिंग को लॉक करने के लिएआपको स्क्रीन पर दिख रहे माइक के ऑप्शन को क्लिक कर के ऊपर की तरफ स्लाइड करना होगा, आपके ऊपर स्वाइप करने के साथ ही स्क्रीन पर आपको लॉक कासाइन दिखाई देगा.
- जैसे ही स्क्रीन पर लॉक का साइन दिखाई देगा आपका मैसेज लॉक हो जाएगा.
- सेंड मैसेंजर बार में वॉयस रिकॉर्डिंग होता जाएगी. अब आपके पास पर्याप्त समय रहेगा अपना मैसेज रिकॉर्ड करने का.
- आप चाहें तो अपना मैसेज कैंसिल भी कर सकते हैं. कैंसिल पर क्लिक करने के साथ ही मैसेज डिलीट हो जाएगा.