मोबाइल खो जाने पर सबसे ज्यादा डर होता है डेटा लीक या उसका गलत उपयोग होने का! दुसरा आपके अंदर ये तमन्ना होती है कि उस मोबाइल से डेटा डिलीट कर दें या उसे लॉक कर दें ताकि वह मोबाइल किसी उपयोग के लायक ना रहे. खासकर जब कोई पॉकेट मार मोबाइल चोरी कर ले तो बैचेनी औऱ भी बढ जाती है. ऐसे में हम आपको सबसे आसान तरीका बताने जा रहे हैं जो कि गुम हो गए फोन को बंद करने व डेटा मिटाने में आपकी मदद करेगा.
बिना ऐप के होगा काम-
आप यदि ऐसा सोच रहे हैं कि आपको किसी मोबाइल ऐप या अन्य घनचक्कर में डालना चाहता हूं तो ऐसा बिलकुल ना सोचें. फिलहाल आपको सबसे आसान तरीका बताने जा रहा हूं. इसके लिए बस आपको हमारी जानकारी फॉलो करनी होगी. साथ ही हमारी बात को गौर से पढ़नी होगी. तब जाकर आपको इसकी मदद मिल पाएगी. इसकी मदद से आप अपने मोबाइल के सारे डेटा को घर बैठे डिलीट कर देंगे. साथ ही इसे लॉक कर देंगे और संभवतः दुबारा पा भी सकते हैं.
इन बातों का रखें ख्याल-
- मोबाइल में हमेशा जीपीएस, ईमेल (जीमेल) आदि खोल कर रखें. ताकि मोबाइल खोने पर इन उपाय को अपना सकें.
- मोबाइल के पासवर्ड आदि को याद रखें. और सिक्यूरिटी ऑन रखें.
- मोबाइल खोने के तुरंत बाद ही इस टिप्स को अपनाएं ताकि शातिर बदमाश से पहले आप उस मोबाइल को निष्क्रिय कर पाएं. देरी ना करें.
सबसे सरल उपाय-
- मोबाइल खोने के तुरंत बाद ही किसी मोबाइल या पास में लैपटॉप हो तो तुरंत इंटरनेट ऑन करें.
- इसके बाद आपको Android.com/find लिखना होगा.
- इसके बाद ही आपसे जीमेल अकाउंट लॉग इन का ऑप्शन होगा.
- जीमेल ऑन करते ही आपको दो ऑप्शन मिलेंगे जिसमें से आपको एक्सेप्ट को चुनना है.
- इसके बाद आपके सामने प्ले साउंड, लॉक और इरेज का ऑप्शन दिखेगा. तो फटफट इनका उपयोग कर फोन को डिसेबल कर दें.
- इसके वह फोन केवल शो पीस बनकर रह जाएगा.
- यदि वह फोन साइलेंट भी रखेगा तो भी रिंगटोन बजेगा. लॉक करने के बाद खुल नहीं पाएगा और डेटा (फोटो, कॉन्टेक्ट, वीडियो आदि) भी सब खत्म हो जाएगा.
- साथ ही कुछ अन्य मदद चाहिए तो क्वेश्चन मार्क वाले ऑप्शन पर जाकर क्लिक करें, खास मदद भी मिलेगी.