जियो के बाद एयरटेल ने भी अपने ग्राहकों के लिए आईपीएल मैचों का लाइव प्रसारण करना आरंभ कर दिया है. ऑफिस या बस-ट्रेन कहीं भी बिना पैसे के आईपीएल मैचों का मजा ले सकते हैं. हालांकि आपके दिमाग में हॉटस्टार की बात चल रही होगी लेकिन इसके लिए हॉटस्टार पैसे ले रहा है तो ऐसे में मुफ्त में देखने का मौका क्यों गंवाना.
एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए तोहफा दे दिया है. अब एयरटेल यूजर्स किसी IPL मैचों का लाइव प्रसारण देख सकेंगे. यह लाइव प्रसारण एयरटेल हॉटस्टार के साथ मिलकर दिखाएगा. दरअसल इसके लिए कंपनी ने अपने एयरटेल टीवी ऐप में अलग से एक सेक्शन बनाया है. यह सेक्शन ऐप को अपडेट करने के बाद मिल जाएगा. इसके लिए अलग से कोई चार्ज नहीं देना होगा. बता दें कि आईपीएल 2018 की शुरुआत 7 अप्रैल से हो चुकी है और ये 27 मई तक चलेगी.
ऐसे देखें आईपीएल:
- एयरटेल यूजर्स सबसे पहले गूगल प्लेस्टोर में जाकर Airtel TV app इंस्टॉल करें.
- अगरआपने पहले से इस ऐप को इंस्टॉल कर रखा है तो ऐपको अपडेट कर लें.
- इसके बाद एयरटेल टीवी ऐप में आप लाइव मैच वाले ऑप्शन में जाकर मजा ले पाएंगे. इसके अलावा
- एयरटेल की ओर से स्कोरकार्ड नोटिफिकेशन भी यूजर्सको लगातार भेजे जाएंगे.
- जियो ऐप के जरिए भी इसे मुफ़्त में देख पाएंगे.