आज के युग में इन्टरनेट बहुत ही साधारण सी बात बन चुकी है और सभी लोग अब पहले के ज़माने से निकल कर अब 4जी की जमाने में आकर जीने लगे है ….आज हम जितने भी लोग है सभी लोग स्मार्ट यूजर बन चुके है और बटन वाले फ़ोन को देखने तक का मुड ना रखने वाले इंसान बन चुके है …आज हर कोई टच स्क्रीन वाले फ़ोन को चलाने लगे है और कई ऐसे काम जो बहार जाकर किये जाते थे वो अब सीधे घर में बैठ के खत्म कर दिए जाते है …
आज की जिन्दगी केवल सोशल मिडिया पर ही सिमट कर रह चुकी है और सभी इस बात से अच्छी तरह परिचित है …क्योंकि एक दिन था जब सभी लोग एक दुसरे से मिलने या साथ खेलने का बहाना ढूंडा करते थे लेकिन अब ऐसा नही रहा अब स्मार्टफ़ोन और इन्टरनेट ने यह सब बिलकुल ही बदल कर रख दिया है और लोग घर बैठे ही मिल लेते है और साथ में खेल भी लेते है और उसके लिए उन्हें कही जाने की आवश्यकता भी नही पड़ती है
अगर हम कुल मिलाकर बात करे तो यह केवल सोशल मिडिया के जरिये ही हुआ है और आज सभी वाट्सएप्प, फेसबुक और इन्स्टाग्राम के जरिये जुड़े हुये है ..जैसे की हम आपको कुछ न कुछ बताते ही आये है, इस बार हम आपको इन्स्ताग्राम के बारे में बताने वाले है जहाँ आपको बार-बार एक ही इन्सान पोस्ट पर पोस्ट करके आपके वाल को भर देता है जिसे आप अन-फॉलो भी नहीं कर सकते है और ना ही उसे अपने लिस्ट से हटा सकते है …हम ऐसे ही पोस्ट को आज बहुत ही आसानी से हाईड करने का तरीका बताने वाले है …
ऐसे करे इन्स्टाग्राम की किसी भी पोस्ट को बंद व हाईड :-
अगर आपका कोई फ्रेंड बार बार किसी चीज़ को पोस्ट करता है जिसे आपको दिक्कत होने लगती है और आप उसे चाह कर भी कुछ नहीं कर सकते है …हम वैसे ही पोस्ट को हटाने का तरीका साझा करेंगे जो इस प्रकार है –
- सबसे पहले आप अपने इन्स्टाग्राम को लॉग इन कर लें
- उसके बाद आप उस पोस्ट या स्टोरी पर आ जाए
- उसके बाद उस यूजर के नाम पर क्लिक करे
- इतना करने के बाद आप उस यूजर के प्रोफाइल पर आ जायेंगे और वहाँ आपको सीधे हाँथ के उपर तरफ तीन बिंदु दिखाई देंगी उस पर क्लिक करे
- अब आपके सामने Turn On Post Notification और Turn On Story Notification दिखाई देगा साथ ही उस पर टैप करके आप उस पोस्ट की नोटिफिकेशन को ऑन और ऑफ कर सकते है जिससे आपको एक ही व्यक्ति के पोस्ट से छुटकारा मिल जाएगा
उम्मीद करते है दोस्तों यदि आप इन्स्टाग्राम में किसी पोस्ट या स्टोरी से परेशान है तो यह अर्टिकल आपके लिए बहुत फायदेमंद होगी ….