आज सभी लोग सोशल साइट्स से जुड़े हुए है और अपना बचा हुआ समय इसी साइट्स पर देते है…इन दिनों लोग एक दुसरे से भले ही आमने सामने ना मिले लेकिन इन साइट्स के जरिये एक दुसरे से जरुर जुड़ हुए है …आज हम कही भी रह ले लेकिन यह एक ऐसा साधन और माध्यम है जहा लोग अपनी फीलिंग्स के साथ साथ और भी बहुत कुछ शेयर करते है …
जैसे की आप और सभी लोग व्हाट्सएप्प को बहुत ही ज्यादा उपयोग करते है और जितने भी स्मार्टफ़ोन यूजर है वो सभी व्हाट्सएप्प चलते ही है …और यह एप्प एक ऐसा एप्प है जो हर हफ्ते और महिने में अपने यूजर्स के लिए बढ़िया से बढ़िया अपडेट लाता रहता है …पहले व्हाट्सएप्प में अगर हम किसी को मेसेज भेज देते थे और अपने साइड से डिलीट कर देते थे तो भी वह मेसेज सामने वाले के पास चला जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं है ..
अब व्हाट्सएप्प में यदि सामने वाला मेसेज भेज के अगर उसके साइड से डिलीट कर देता है तो हमारे में वह मेसेज नही आता और वह मेसेज डिलीट हुआ दिखता है और उस मेसेज को हम पढ़ भी नहीं पाते है ..लेकिन आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताएँगे जिससे आप उन डिलीट हुए मेसेज को भी पढ सकते हो …
ऐसे पढ़ सकते हो व्हाट्सएप्प पर डिलीट हुए मेसेज को :-
- सबसे पहले आपको अपने प्ले-स्टोर में जाना है और वह एक एप्प को डाउनलोड करना है
- उस एप्प का नाम Notisave है …इसे इनस्टॉल करे
- इसके बाद जब यह एप्प इनस्टॉल हो जाए तो इसे ओपन करे फिर यह एप्प आपसे परमिशन मांगेगा उसे ऑन करे
- अब इसके बाद आप इस एप्प के होम पेज पर आ जाओगे
- इसके बाद जब भी व्हाट्सएप्प पर मेसेज आएगा वो वह सेव हो जाएगा …
- और यदि इसके बावजूद भी कोई फ्रेंड उस मेसेज को डिलीट कर देता है तो भी वह मेसेज वहां दिखाई देगा