पतंजलि सीम ने मार्केट में आकर जियो की तरह धमाल मचा दिया है. पतंजलि समृध्दि सीम ऑफर को देखकर लग रहा है कि जियो को टक्कर देने के लिए बाबा रामदेव मैदान में कूदे हैं. बीएसएनएल के साथ मिलकर काम करने के कारण इसको और भी ज्यादा बल मिल रहा है. आरंभ में ही पतंजलि ने तीन शानदार सस्ते पैक निकाले हैं जो कि जियो को कड़ी टक्कर देगा. इसके अलावा पांच लाख रूपए का बीमा का लाभ मिलेगा.
भारत संचार निगम लिमिटेड के साथ स्वदेशी समृध्दि सीम कार्ड को लॉन्च किया है. सिम कार्ड के साथ यूजर्स को 5 लाख रुपये तक का बीमा भी मिलेगा. इस सिम कार्ड का इस्तेमाल बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि, भारत स्वाभिमान न्यास, पतंजलि योग समिति, युवा भारत, पतंजलि किसान सेवा के कर्मचारी कर सकेंगे. वहीं बीएसएनएल ने पतंजिल सिम के लिए 3 प्लान भी पेश किए हैं.
तीन शानदार प्लान
समृद्धि सिम के लिए 144 रुपये, 792 रुपये और 1,584 रुपये के प्लान मार्केट में उतारा है. इन सभी प्लान में रोज डाटा, एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. हालांकि सभी प्लान की वैधता अलग-अलग है जो कि इस प्रकार है-
- 144 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इस प्लान में मुंबई और दिल्ली सर्किल को छोड़कर सभी सर्किल के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, 02जीबी डाटा और 30 दिनों के लिए मिलेगी. साथ ही इसमें रोज 100 मैसेज भी मिलेंगे.
- 792 रुपये में इंटरनेट डाटा मिलेगा. 180 दिनों तक आपको 2जीबी डाटा व कॉलिंग की सुविधा मिलेगी.
- 1,584 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसकी वैधता 365 दिनों की है. रोज 2 जीबी डाटा मिलेगा.