आज कल के दौर में स्मार्टफ़ोन का होना बहुत ही ज्यादा आम बात हो चुकी है और सभी लोग इस बार से अच्छी तरह परे है ….जिस तरह आज का दौर तेजी से गुजर रहा है ठीक उसी प्रकार इन दिनों तकनीक भी एक बढ़ कर एक सामने आ रही है ….पहले हमारे पास कैमरा अलग से हुआ करता था लेकिन आज के दौर में स्मार्टफ़ोन पर ही DSLR जैसे कैमरे आने लगे है ….
स्मार्टफ़ोन ने हमारे जीवन में बहुत से बदलाव ला दिए है …..और इसका फायदा हम खुद महसूस कर रहे है, पहले जब हमारे पास पुराने की-पेड फ़ोन हुआ करते थे तब हमे हमारा जाना पहचाना इंसान भी हमको गैर बन कर मजाक उडा लेता था लेकिन …आज हमारे पास ऐसे ऐसे एप्प्स मौजूद है जिसके जरिये हम किसी भी अन-नोन नम्बर का आसानी से पता लगा लेते है …..सभी यूजर जो इस वक़्त अपने फ़ोन में नम्बर का पता लगाने वाला एप्प रखते है वो है ट्रू कॉलर एप्प जो बहुत ही लोंकप्रिय एप्प है …लेकिन बहुत से लोग यह नहीं जानते कि इसके अलावा भी ऐसे एप्प्स है जो आपकी मदद कर सकते है और जल्दी नम्बर का पता लगा सकते है …तो आइये जानते है उन एप्प्स के बारे में …..
यह दो एप्प्स किसी भी नम्बर का पता लगा सकते है :-
-
Call Control
यह एप्प आपको बेहद ही आसानी से प्लेस्टोर में मिल जाएगा..इसकी खासियत यह है कि इसमें आप आपको अलग से मेसेज लिस्ट, ब्लाक लिस्ट, रीसेंट कॉल के अलग से फीचर्स मिलेंगे …और साथ ही साथ इसमें आप नम्बर सर्च करके भी पता लगा सकते है कि वो आने वाला नम्बर कहा से है ….
-
Call Blacklist
इस एप्प को बहुत से यूजर ने डाउनलोड कर रखा है ..क्युकी जैसा इसका नाम है उससे कई ज्यादा बढ़कर यह काम करता है ….इसमें आपको ब्लैकलिस्ट, वाइटलिस्ट का भी ऑप्शन मिलता है साथ में आप खुद से कांटेक्ट को मैनेज कर सकते है और आने और जाने वाले कॉल्स का हिसाब किताब देख सकते है ….इसमें आपको गैर नम्बर का आसानी से पता लग सकता है ….
उम्मीद करते है दोस्तों यह दोनों एप्प आपको उपयोग करने के बाद पसंद आने वाली है …ऐसे ही और जानकारी पाने के लिए हमसे जुड़े रहे …धन्यवाद