व्हाट्सऐप लंबे अरसे के बाद नया काम कर रहा है. व्हाट्सऐप ने सेव डाटा को डाउनलोड करने का ऑप्शन लॉन्च कर दिया है. इसके लिए आपको डाउनलोडिंग के ऑप्शन मिल रहे हैं. फटाफट अपना व्हाट्सऐप डाटा सेव कर के सुरक्षित कर लें, क्या पता कल व्हाट्सऐप इस ऑप्शन को हटा दे. इसलिए बिना देरी किए व्हाट्सऐप डेटा को सेव कर लें.
खबरों के मुताबिक 25 मई से यूरोप में जेनरल डाटा प्रोटेक्शन रेग्यूलेशन (GDPR) लागू हो रहा है इसलिए व्हाट्सऐप ने यह बड़ा फैसला लिया है. इससे पहले यह सुविधा केवल बीटा यूजर्स को मिली थी लेकिन अब एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्रकार के यूजर्स अपना डाटा डाउनलोड कर सकते हैं. इस डाटा को सेव कर बैकअप फाइल बना सकते हैं. या फिर हो सकता है आपका कोई महत्वपूर्ण डाटा भी मिल जाए. इस लिहाज से यह काफी महत्वपूर्ण है.
डाउनलोड करने का तरीका
- व्हाट्सऐप ओपन करें
- अब सेटिंग्स में जाएं
- फिर अकाउंट पर क्लिक करें
- अब आपको नीचे से दूसरे नबंर पर Request account info लिखा मिलेगा, बस उसी पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको रिक्वेट रिपोर्ट का ऑप्शन मिलेगा. तो फिर उस पर क्लिक करें.
- अब व्हाट्सऐप आपको बता देगा कि आपका डाटा कब तक आपको दिया जाएगा?