भारत में टेलिकॉम की दुनिया में एयरटेल व वोडाफोन का जोड़ नहीं है. इन दो कंपनियों ने जियो प्लान को टक्कर देने के लिए नए-नए प्लान ऑफर देने शुरू कर दिए हैं. एक के बाद दुसरा नया प्लान मार्केट में उतारा जा रहा है. इसी बीच हम आपके लिए लेकर आए हैं, इन दोनों कंपनियों के वो प्लान जो सस्ते ही नहीं बल्कि बड़े भी हैं.
इन प्लान्स को आप रिचार्ज कर बेहिसाब डिजिटल लाइफ जी सकते हैं.
हालही में जियो के रोज 1.5 अतिरिक्त डाटा देने के लिए ऐलान के बाद कई टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्लान पेश किए हैं. एयरटेल के बाद अब वोडाफोन ने भी 2 नए प्लान बाजार में उतारे हैं. इनमें से एक प्लान में रोज 2 जीबी और दूसरे में रोज 3 जीबी डाटा मिलेगा.
वोडाफोन का 511
- सबसे पहले 511 रुपये वाले प्लान में रोज 2 जीबी डाटा मिलेंगे.
- इसके साथ रोज 100 मैसेज.
- रोमिंग में फ्री कॉलिंग और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी.
- इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है.
वोडाफोन का 569
- इसके अलावा 569 रुपये वाले प्लान की भी वैधता 84 दिनों की होगी.
- इसमें रोज 3 जीबी डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगा.
- रोज 100 लोकल-एसटीडी मैसेज मिलेंगे.
एयरटेल का 349
- एयरटेल के 349 रुपये वाले प्लान में भी अब रोज 3 जीबी डाटा मिल रहा है.
- साथ में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 मैसेज भी मिलेंगे.
- इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है.
एयरटेल का 558
- एयरटेल के 558 रुपये वाले प्लान में 3जीबी डाटा हर दिन मिलेगा.
- 82 दिनों की वैधता.
- कॉलिंग व मैसेजिंग की सुविधा भी मिलेगी.