आज जीवन एक ऐसे स्तर पर आ चूका है जहाँ सभी चीज़े बहुत ही तेजी के साथ आगे निकलते चले जा रही है और यह रफ़्तार घटने के बजाये और बढ़ते ही जा रही है …और यदी कोई इसके पीछे का कारण जाने तो यह पता लगता है कि इन सब चीजों के पीछे तकनीको का हाँथ है और यह नहीं थम रही तो काम और जीवन का स्तर कैसे थमेगा ….
जैसे की आप सभी इस बात से अच्छी तरह परिचित है कि इन दिनों हमारे सभी काम पहले के तर्ज से बहुत ही तेजी के साथ पुरे होने लगे है और इसका एक ही कारण उत्पन्न होता है और वो है स्मार्टफोन, यह जबसे हमारे जीवन में आया है तबसे ही लोग बहुत ही आगे निकल चुके है और अपना सारा काम इसी के जरिये करते है ….
आज हमारे पास भले ही कंप्यूटर व लैपटॉप नहीं है लेकिन हमारे पास एक स्मार्टफोन है जिसके जरिये हम किसी भी काम को चाहे वो ऑनलाइन हो या फिर चाहे ऑफलाइन कर सकते है …खैर यह बात होगई स्मार्टफ़ोन के बेस की लेकिन आपको आज हम इसके ऐसे बढ़िया उपयोग के बारे में बताने वाले जिससे आप तो सीख ही रहे है साथ ही आपके बच्चे भी बहुत कुछ खेल खेल में सीख लेंगे …इसके लिए उन्हें कही जाने की जरुरत नहीं है बल्कि वो एक एप्प के जरिये ही सीख लेंगे …
आज हम आपको Youtube किड्स के बारे में बताने वाले है जिसके जरिये आप अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा दे सकते है ..इस एप्प के बारे में हमने आपको इसके लॉन्चिंग के दौरान बताया था जब यह सन 2016 में आया हुआ था ..लेकिन आज यह एप्प बहुत ही बदल चूका है और बहुत ही आगे बढ़ चुका है ..जिसके बारे में हम नए सिरे से इसके बारे में बताने वाले है …
Youtube किड्स को ऐसे करे इस्तेमाल :-
- सबसे पहले आप इस एप्प को अपने प्ले-स्टोर में जाके इनस्टॉल करे
- इसके बाद आप जैसे ही इस एप्प को ओपन करेंगे उसमे आपको GET STARTED वाले बटन पर क्लीक करना है
- इतना करने के बाद आपके सामने एक बढ़िया सा की –पेड आ जायेगा उसमे आपको अपने बच्चों की बर्थ इयर को टाइप करना है
- इतना करते ही आपको एक ऑप्शन में lock को सेलेक्ट करना है और इतना करने के बाद एक नए लुक के साथ youtube किड्स का पेज आ जायेगा और उसमे आप कार्टून शोज अपने बच्चो को दिखा सकते है …
- इसके बाद साइड वाले ऑप्शन में जिसमें लर्निंग का बटन है..वह से आप उनको बहुत कुछ सिखा सकते है ….
उम्मीद करते है यह पोस्ट आपके और आपके बच्चो के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी …और यह नया लुक वेर्जन आपके बच्चो के इंटरेस्ट को और भी बढ़ाएगा ….धन्यवाद