जैसे की आप सभी इस बात को जानते है कि इन दिनों देश के जितने भी काम है वो पुरे ही ऑनलाइन कर दिये गये है लेकिन उनमे से कुछ काम ऐसे जो केवल ऑफ लाइन भी किये जाते है ..लेकिन आज भी हमारे पास कई चीजों की ऑनलाइन ट्रैकिंग सुविधा उपलब्ध है जिसे हम इस्तेमाल नहीं करते है या फिर उस सुविधा के बारे में नहीं जानते है …
आज हम घर बैठे ही इन्टरनेट के जरिये बेहद से काम को कर सकते है ..इसके लिए हमे कैफे या दूकान में नहीं जाना पड़ता है बल्कि इसके लिए हमारे पास कोई कंप्यूटर व लैपटॉप भी होना जरुरी नहीं है बल्कि हम कोई भी ऑनलाइन काम को अपने स्मार्टफ़ोन के जरिये ही कर सकते है …बहुत सी साइट्स ऐसी होती है जिसके जरिये हम ऑनलाइन स्टैट्स को पता कर सकते है वो भी बिना किसी फीस के ..और कई साइट्स बहुत ही प्रोटेक्टेड होती है जहाँ केवल रेजिसटर्ड यूजर ही उसे देख पाते है …
आज हम आपको ऐसी टिप्स बता रहे है जिसके जरिये आप किसी भी ड्राइविंग लाइसेंस के स्टेटस का आसानी से पता लगा सकते है ..साथ ही उसमे आप उसके एक्टिव व इनएक्टिव स्टेटस के साथ साथ उसकी वैलिडिटी, RTO नाम तक का पता लगा सकते है वो भी केवल सिर्फ 2 स्टेप्स को फॉलो कर के …तो आइये जानते है उन स्टेप्स को ..
यह है वो 2 स्टेप्स ड्राइविंग लाइसेंस की डिटेल्स देखेने के :-
सबसे पहले आप किसी अच्छे ब्राउज़र पर जाए जहाँ फ़ास्ट ब्राउज़िंग होती हो
स्टेप्स न. 1
आप ब्राउज़र में जाए और वह इस लिंक को सर्च करे https://parivahan.gov.in/rcdlstatus/?pur_cd=101
स्टेप्स न. 2
इतना करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा वहाँ पर आपको पहले बॉक्स में आपको लाइसेंस नंबर डालना है और नीचे वाले बॉक्स में डेट ऑफ़ बर्थ और आखिरी में कैप्चा नंबर …इतना करने के बाद आपको check status पर क्लिक कर देना है
इतना करने के बाद आपके सामने उस लाइसेंस की सारी डिटेल्स पता हो जायेगी…और इस तरह यदि आप किसी भी ड्राइविंग लाइसेंस नंबर का पता लगाना चाहते है तो आप इस प्रकार आसानी से लगा सकते है …