वैसे तो हिंदी टाइपिंग के कई ऑप्शन्स हैं. फिर भी आप हिंदी में टाइपिंग के शौकीन हैं या मातृभाषा हिंदी का प्रोफेशनली इस्तेमाल करते हैं, तो यह जानकारी आपको खुश कर देगी. अब बाज़ार में खास तौर से हिंदी कीबोर्ड भी बिकेंगे. इससे आपको वर्ड तलाशने में परेशानी नहीं होगी. इसके आने से हिंदी टाइपिंग करने वालों को नया तोहफा मिलेगा. वैसे इससे पहले ऐसी कीबोर्ड नहीं लाई गई थी.
खबरों की मानें तो कम्प्यूटर और मोबाइल एक्सेसरीज निर्माता कंपनी Logitech ने हालही में नए कीबोर्ड लॉन्च किए हैं. कंपनी ने वायर के साथ Logitech K120 और Logitech MK235 वायरलेस हिंदी कीबोर्ड उतारे हैं. ये दोनों ही हिंदी कीबोर्ड हैं. इनको आप अपनी सुविधानुसार उपयोग में ला सकते हैं. इससे बहुत तरह के फायदे हैं और कीमत भी आमतौर पर मिलने वाले कीबोर्ड की तरह है.
खास बातें
- देवनागरी Logitech K120 की कीमत 695 रुपये है, जो 3 साल की वारंटी के साथ आता है. दूसरा कीबोर्ड Logitech MK235 वायरलेस है, जो माउस के साथ आता है. इसकी कीमत 1,995 रुपये है. कंपनी इस पर 1 साल की वारंटी भी दे रही है.
- दोनों कीबोर्ड 15 अप्रैल से अमेज़न इंडिया पर बिकने शुरू हो गए हैं.
- नई तकनीक को अपनाने में भाषा कभी बाधा नहीं बननी चाहिए. इसे ध्यान में रखकर कंपनी ने Logitech K120, MK235 कीबोर्ड उतारे हैं.
- हिंदी टाइपिंग सीखने वालों को इससे बहुत फायदा होगा.
- हिंदी शब्दों को तलाशने में दिक्कत नहीं होगी.
- इससे हिंदी में हर कोई टाइपिंग कर पाएगा.