शाओमी ने फोन के अलावा ढ़ेरों सारी चीजें उतारीं हैं. इनका दाम सुनकर भी आप हैरान हो जाएंगे कि, “इतने सस्ते में कैसे!” लेकिन वाकई में कपंनी इतने सस्ते में सामान लेकर आ गई है जो कि धमाल मचाए हुए हैं. ये चीजें आपके हर दिन काम आएंगी. इसलिए इनको ब्रांडेड कंपनी से सस्ते दाम पर खरीदना बढ़िया होगा. पैसा के साथ आपको बढ़िया सामान मिल रहा है. वैसे हम आपको कुछ चीजों की लिस्ट देते हैं, इसके बाद आप चाहें तो खरीददारी कर सकते हैं. वैसे आपको ये चीजें काफी पसंद आएंगी.
- मी रोलर बॉल पेन: मी रोलर बॉल पेन की कीमत 179 रुपये है. ये व्हाइट और ब्लैक कलर में आता है.
- मी टी-शर्ट: इसकी कीमत 599 रुपये है जो फिलहाल 399 रुपये में मिल रही है. टीशर्ट वाइट, ब्लैक और ग्रे कलर में उपलब्ध है.
- इलेक्ट्रिक टूथब्रश: 2000 रुपये की कीमत वाले इस इलेक्ट्रिक टूथ ब्रश में 4 हिस्से है जैसे सेंसटिव, सॉफ्ट, नॉर्मल और इंटेंस. टूथब्रश को एक बिना चार्ज के 60 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है. ये ब्रश एक मिनट में 42000 ब्रशस्ट्रोक्स देता है.
- मी ट्रेवल तकिया: ये यू शेप का तकिया लॉन्च किया है जो आपके सिर के हिसाब से एडजस्ट हो जाता है. तकिया की कीमत 999 रुपये है.
- मी सिटी बैकपैक: डार्क ग्रे और लाइट ग्रे कलर में उपलब्ध मी सिटी बैकपैक में एक 14 इंच का लैपटॉप आ सकता है. ये एक वाटरप्रूफ बैग है जिसकी कीमत 1,599 रुपये है.
- शाओमी अलार्म क्लॉक: इस अलार्म क्लॉक को 2600 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. इसमें ब्लूटूथ भी है. इस घड़ी में 2600mAh की बैटरी दी गई है जिसका रेंज 2400MHz-2800MHz तक है.
- एमआई पॉकेट स्पीकर 2भारत में अपना ब्लूटूथ स्पीकर एमआई पॉकेट स्पीकर 2 लॉन्च किया है जो कि इससे पहले लॉन्च हुए पॉकेट स्पीकर का अपग्रेडड वर्जन है. इसकी कीमत 1,499 रुपये है. एमआई पॉकेट स्पीकर 2 की बैटरी को लेकर कंपनी ने 7 घंटे के बैकअप का दावा किया है.