Amazon Prime ने एक बार फिर फ्री सब्सक्रिप्शन शुरू किया है। अब आप Amazon Prime की सेवा मुफ्त में ले सकते हैं। आपको अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए हमारी जानकारी को फॉलो करें। फेस्टिव सीजन के दौरान अगर आप ई-कॉमर्स साइट अमेजन से कुछ ऑर्डर करना चाह रहे हैं और इंस्टेंट डिलीवरी चाहते हैं तो आपके पास अमेजन प्राइम मेंबरशिप होनी चाहिए। अभी त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स की ओर से बहुत सारे ऑफर मिल रहे हैं। अमेजन इनसे हट कर खास ऑफर लेकर आई है।
जानकारी के अनुसार, अमेजन प्राइम मेंबरशिप के लिए 999 रुपये एक साल के लिए देना होता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं टेलिकॉम कंपनियां अपने पोस्टपेड यूजर्स को फ्री में अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन दे रही हैं। अमेजन प्राइम के मेंबरशिप से आप फ्री डिलीवरी, अर्ली एक्सेस के अलावा अमेजन प्राइम वीडियो, म्यूजिक और वेब सीरीज का आनंद ले सकते हैं।
इनको मिलेगा फ्री में अमेजन प्राइम मेंबरशिप
BSNL ग्राहक
- प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों की तरह ही अपने पोस्टपेड यूजर्स को फ्री अमेजन प्राइम मेंबरशिप ऑफर कर रही है।
- बीएसएनएल के 399 रुपये के प्लान के साथ यूजर्स को फ्री प्राइम मेंबरशिप दे रही है। इसके साथ ही फ्री डाटा और कॉलिंग का भी ऑफर दिया जा रहा है।
- 745 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान के साथ भी यूजर्स को अमेजन प्राइम मेंबरशिप दिया जा रहा है। बीएसएनएल अपने यूजर्स को बीएसएनएल अमेजन ऑफर के तहत प्राइम मेंबरशिप दे रहा है।
Airtel ग्राहक
- एयरटेल के पोस्टपेड यूजर्स कंपनी के माई प्लान इन्फिनिटी के साथ प्राइम मेंबरशिप का आनंद ले सकते हैं।
- इन्फिनिटी प्लान की शुरुआती कीमत 499 रुपये है। यानी की यूजर को एक महीने के लिए 499 रुपये का बिल भरना होगा।
- इस प्लान में मिलने वाले अन्य ऑफर्स की बात करें तो यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ ही फ्री एसएमएस का भी लाभ मिलता है।
- इसके साथ ही एयरटेल टीवी ऐप का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
- इसके अलावा एयरटेल के वी-फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान के 1,999 रुपये प्लान में भी यूजर्स को अमेजन प्राइम का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Vodafone ग्राहक
- वोडाफोन के 399 रुपये वाले रेड पोस्टपेड प्लान में यूजर्स को अमेजन प्राइम मेंबरशिप के साथ ही 40जीबी हाई स्पीड डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है।
- वोडाफोन के 1,999 रुपये के रेड पोस्टपेड प्लान में यूजर्स को अमेजन के साथ ही नेटफ्लिक्स का भी सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके साथ 300 जीबी डाटा और 200 ISD मिनट कॉलिंग का भी लाभ मिलता है।